×

Meerut Stamp Scam: पीड़ित और व्यापारियों ने सांसद अरुण गोविल को सुनाया अपना दुखड़ा, कहा प्रशासन ने पीड़ित व्यापारियों पर ही दर्ज किए मुकदमे

Meerut Stamp Scam: जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि हमने स्टांप घोटाले की पूरी जानकारी और फाइल सांसद अरुण गोविंद को देते हुए निवेदन किया कि स्टांप घोटाले का मामला मुख्यमंत्री को अवगत करवाए जाए।

Sushil Kumar
Published on: 1 Dec 2024 8:36 PM IST
Meerut Stamp Scam
X

Meerut Stamp Scam

Meerut Stamp Scam: जिले में करोड़ों रुपये के रजिस्ट्री घोटाले के मामले को लेकर आज मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के नेतृत्व में पीड़ितों ने मेरठ सांसद अरुण गोविल से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जीतू सिंह नागपाल ने बताया कि आज सुबह डिफेंस कॉलोनी स्थित अरुण गोविल के ऑफिस पर मुलाकात कर व्यापारियों पर लगाए गए फर्जी मुकदमे के विरोध पर व्यापारियों ने अपना पक्ष रखते हुए इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में व्यापारी पीड़ित हैं और प्रशासन ने उल्टा व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया।

जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि सांसद अरुण गोविल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ को फोन कर वार्ताकर पूरे मामले की जानकारी ली। इसी दौरान अरुण गोविल द्वारा व्यापारियों पर जो मुकदमे लगे हैं उन्हें तुरंत हटाने को कहा और साथ में ही आरोपी विशाल वर्मा पर इनाम की राशि दोगुना यानी ₹25,000 से 50,000 रुपए करने को तुरंत करने को कहा।

जिला अध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने कहा कि हमने स्टांप घोटाले की पूरी जानकारी और फाइल सांसद अरुण गोविंद को देते हुए निवेदन किया कि स्टांप घोटाले का मामला मुख्यमंत्री को अवगत करवाए जाए। संसद से मिलने वालों में स्टांप घोटाले सेवा समिति के अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, महामंत्री अर्पित मूंगा, शैंकी वर्मा, महासचिव मनीष कपूर , जिला मंत्री उमाशंकर करण कपूर ,कुशन गोयल, पंडित तरुण शर्मा, विनीत पंडित , बाबू मलिक , राजन सिंघल आदि मौजूद रहे।

बता दे कि इससे पहले स्टांप घोटाले के मुख्य आरोपी विशाल वर्मा की गिरफ्तारी को लेकर व्यापारियों के साथ पीड़ितों ने शुक्रवार को एडीजी डीके ठाकुर से मुलाकात की थी।व्यापारियों ने कहा कि विशाल पर 25 हजार रुपये का इनाम होने के बाद भी अभी तक वह पकड़ा नहीं गया है. एडीजे को व्यापारियों ने बताया कि इस घोटाले में विशाल के साथ दूसरे भी लोग शामिल हैं. जो विशाल की तरह फरार हो जायेंगे. इस पर एडीजी ठीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story