Meerut: दो दरोगा को बंधक बनाकर गांव वालों ने पीटा, अवैध वसूली का आरोप

Meerut: परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र, ट्रेनी दरोगा शिवम की शनिवार रात गोविंदपुरी गांव में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना कर पिटाई की गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

Sushil Kumar
Published on: 3 Nov 2024 6:19 AM GMT
Meerut News
X

मेरठ में दो दरोगा को बंधक बनाकर गांव वालों ने पीटा (न्यूजट्रैक)

Meerut News: जिले के परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र, ट्रेनी दरोगा शिवम की शनिवार रात गोविंदपुरी गांव में ग्रामीणों द्वारा बंधक बना कर पिटाई की गई। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों के सामने ही ग्रामीणों ने कई घंटे तक हंगामा किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दरोगा सतेंद्र कई दिनों से दुकानदारों को परेशान कर रहा था। आए दिन किसी न किसी को डरा-धमकाकर वह अवैध वसूली करता था। विरोध करने पर जेल भेजने की धमकी देता था। ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं को निलंबित किए जाने और रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने ग्रामीणों को किसी तरह शांत किया। दोनों आरोपी दरोगाओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद ही ग्रामीणों ने दोनों दरोगाओं को छोड़ा। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घटना के बारे में पूछने पर न्यूजट्रैक से बातचीत में इतना ही बताया कि ग्रामीणों ने दोनो दरोगाओं पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। जिसके कारण घटना हुई है। आरोपी दरागाओं और उनकी पिटाई करने वाले ग्रामीणों पर कानूनी कार्रवाई की बावत पूछने पर एसएसपी ने कहा कि उनके द्वारा घटना की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर देहात को दी गई है। शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर,गांव वालों का आरोप है कि परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र और प्रशिक्षु शिवम गांव गोविंदपुरी में दीपावली पर पटाखों की बिक्री करा रहे थे। इसके लिए दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे थे। आरोप है कि शनिवार रात भी सतेंद्र अपने साथी दरोगा शिवम के साथ शराब के नशे में गांव गोविंदपुरी में अवैध वसूली करने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान दरोगा ने वसूली का विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। उन्हें जेल भेजने की धमकी दे डाली। जिसके बाद ग्रामीण उग्र हो गए और दोनों दरोगाओं को बंधक बना लिया। दोनों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट कर दी।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story