×

Meerut: महिला पर अपने ही तीन बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

Meerut: मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी महिला के दो बच्चों की पिछले कुछ दिनों के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। तीसरे बच्चे की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Sushil Kumar
Published on: 12 Dec 2024 5:33 PM IST
Meerut News
X

महिला पर अपने ही तीन बच्चों को जहर देकर मारने का आरोप (न्यूजट्रैक)

Meerut News: जिले के थाना मवाना क्षेत्र निवासी एक महिला पर अपने ही तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ देकर हत्या करने का आरोप लगा है। मृतकों की दादी की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे की मां, मामा व दूसरे पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। बता दें कि मवाना के मोहल्ला तिहाई निवासी महिला के दो बच्चों की पिछले कुछ दिनों के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। तीसरे बच्चे की भी मंगलवार शाम इलाज के दौरान दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। कल देर शाम शव गांव मवाना खुर्द पहुंचा।

मृतकों की दादी ने तहरीर देकर मृतक बच्चों की मां पर जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया हुआ है। दादी की तहरीर पर पुलिस ने बच्चे की मां, मामा व दूसरे पिता के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने घटना के बारे में आज बताया कि थाना मवाना क्षेत्र में एक बच्चो की दादी ने बच्चो की मां पर आरोप लगाया है कि मां ने अपने कुछ निजी स्वार्थ के चलते बच्चों को जहर देकर मार दिया है। क्योंकि प्रकरण गंभीर प्रवृति का है। पुलिस ने बच्चों की दादी की तहरीर पर बच्चो की मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें बच्चो का के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

साथ ही पुलिस द्वारा निवेदन करने पर जिलाधिकारी द्वारा पुलिस,मजिस्ट्रेट और चिकित्साधिकारियों की एक टीम गठित की है पूरे प्रकरण की जांच के लिए जो भी तथ्य सामने आएंगे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और मेडिकल के आधार पर इसमें अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, मवाना खुर्द निवासी मेहरुन्निसा ने पांच दिसंबर को थाने पर शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि उसकी पुत्रवधू हिना ने उसके बेटे इरशाद की मौत के बाद दूसरा निकाह जनपद सिरमौर तिदोड़िया निवासी सराफत अली के साथ कर लिया था। वह अपने बच्चों के साथ वहीं रह रही थी। वहां उसने उसके पोतों को जहर दे दिया गया था, जिसमें दो की मौत हो चुकी है।

वहीं पुत्रवधू ने बताया था कि तीन दिसंबर को उसके तीनों बच्चों ने जंगल में जहरीली फली खा ली थी। इसमें एक बच्चे समद की उसी रात मौत हो गई थी, जबकि सुभान चार वर्ष व अहद 7 वर्ष की हालत बिगड़ने पर स्वजनों ने दोनों को मेरठ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। दूसरे बेटे सुभान की 6 दिसंबर को मौत हो गई थी। मंगलवार दोपहर दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान तीसरे बच्चे आहद की भी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही मेहरुन्निसा की तहरीर पर बच्चों की मां हिना, उसके दूसरे पति शराफत वह भाई फिरोज के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story