×

Meerut News: मेरठ में महिला की किडनी निकालने का मामला: निजी अस्पताल के मालिक समेत छह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Meerut News: निधि हॉस्पिटल के मालिक सहित 6 डॉक्टरो द्वारा बुलंदशहर की महिला की किडनी निकाले जाने के संबंध में एडीजी ध्रुव कांत ठाकुर को आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए ज्ञापन सौंपा है।

Sushil Kumar
Published on: 24 Jan 2025 3:58 PM IST
Meerut News (Social Media)
X

Meerut News (Social Media)

Meerut News: आम आदमी पार्टी मेरठ जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी और समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य सम्राट मालिक ने शहर के एक निधि हॉस्पिटल के मालिक सहित 6 डॉक्टरो द्वारा बुलंदशहर निवासी महिला की किडनी निकाले जाने के संबंध में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस ध्रुव कांत ठाकुर जी से मुलाकात कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु ज्ञापन सौंपा है।

जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी ने कहा मेरठ शहर के एक निजी अस्पताल के विरुद्ध कोर्ट से थाना बुग़राशी जनपद बुलन्दशहर में सात डॉक्टरों के ख़िलाफ़ एफ़ईआर नंबर 14/2025 पीड़िता कविता की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। महिला ने कोर्ट में सभी साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं। लेकिन, बुलन्दशहर पुलिस अभी भी कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है

महिला का आरोप है कि सन् 2017 में उसने शहर के एक निजी अस्पताल में अपने गुर्दे का ऑप्रेशन कराया था 2020 तक महिला की तबियत लगातार ख़राब रही दवाई लेकर महिला अपना जीवन जीती रही लेकिन, जब तबियत ज़्यादा बिगड़ी तो उसने संबंधित अस्पताल में ही अपना अल्ट्रासाउंड कराया तो उसे पता चला कि उसकी एक किडनी नहीं है ।महिला तब से ही सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही थी। आख़िर में कुछ दिन पहले ही कोर्ट ने अस्पताल मालिक सहित छह डॉक्टरों के विरुद्ध मुक़दमा पंजीकृत कराया है। मानवता को ध्यान में रखते हुए सपा व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के ख़िलाफ़ सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया ताकि पीड़िता को न्याय मिलेगा।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव व जिला पंचायत सदस्य सम्राट ने कहा सीएमओ ने अस्पताल के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया था।लेकिन, अभी तक कोई जवाब संबंधित अस्पताल ने सीएमओ के नोटिस का नहीं दिया हैं। हमारी मांग है कि जल्द से जल्द निजी अस्पताल के मालिक समेत सभी आरोपियों की गिरफ़्तारी हो ताकि पीड़िता को न्याय मिले व मानव अंगों की तस्करी करने वाले सलाखों के पीछे हो।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story