×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut News: पहले देखी 'ये काली काली आंखें' की सीजन टू, फिर कर डाला जघन्य कांड

Meerut News: घायल महिला दीपाली पत्नी हलधर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Sushil Kumar
Published on: 30 Nov 2024 10:02 AM IST
Meerut News: पहले देखी ये काली काली आंखें की सीजन टू, फिर कर डाला जघन्य कांड
X

पहले देखी ये काली काली आंखे की सीजन टू, फिर कर डाला जघन्य कांड  (photo: social media )

Meerut News: शहर के थाना मेडिकल क्षेत्र में प्रेम संबंध का विरोध करने पर सोनी(30) ने प्रेमी की मां दीपाली (40) की सरे राह चाकू से गोद कर हत्या कर दी। बस पुलिस ने आरोपी हमलावर सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार देर शाम मेडिकल पुलिस को एक महिला के ऊपर चाकुओ से हमले की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला दीपाली पत्नी हलधर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच के दौरान सोनी नाम की महिला का नाम प्रकाश में आया था। पुलिस ने आरोपी सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सोनी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पूछताछ में सोनी ने बताया कि मृतका दीपाली के बेटे से उसके अवैध संबंध थे। जिसका दीपाली विरोध करती थी। इसी विरोध के चलते सोनी ने दीपाली को मारने की योजना बनाई। योजना को अंजाम देने के लिए तीन दिन पहले सोनी ने बाजार से चाकू खरीदा था। सोनी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

चार बच्चों की मां आरोपी

उधर घटनास्थल इलाके की पुलिस के अनुसार मृतका और आरोपी हमलावर दोनो ही पड़ोसी हैं और मेरठ शहर के जेल चुंगी स्थित राजीव नगर में रहते हैं। सोनी भी विवाहित है लेकिन ,वह पिछले करीब चार साल से अपने पति अमर सिंह से अलग रह रही है। उसके चार बच्चे भी हैं जिनमें से दो बच्चे सोनी के सात ऱहते हैं, जबकि दो बच्चे पिता अमर सिंह के पास। बताते हैं कि विक्रम की मां दीपाली ने दोनों की शादी करने से इनकार कर दिया। उसके बाद सोनी राजीव नगर से तेजगढ़ी स्थित किराए के मकान में रहने लगी।

पुलिस को सोनी से पूछताछ में यह हैरतअंगेज जानकारी भी मिली है कि उसने कत्ल की प्लानिंग 'ये काली काली आंखे' की सीजन टू को अपने मोबाइल पर देख कर बनाई थी। इस मूवी में प्यार पाने के लिए दूसरों के खून से नायक हाथ रंगता दिखाई दे रहा है।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story