TRENDING TAGS :
Meerut News: महान क्रांतिकारी शहीद Dhan Singh Kotwal की जयंती, VC प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा बलिदान ने रखी स्वतंत्रता संग्राम की नींव
Meerut News: इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने शहीद धन सिंह कोतवाल के बलिदान और उनके आदर्शों को याद करते हुए कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। ध
Meerut News: आज यहां चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में 1857 की क्रांति से जुड़े महान क्रांतिकारी शहीद धन सिंह कोतवाल की जयंती के अवसर पर परिसर स्थित शहीद धन सिंह कोतवाल गुर्जर सामुदायिक केंद्र में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने शहीद धन सिंह कोतवाल के बलिदान और उनके आदर्शों को याद करते हुए कहा, “हमारे स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण ही आज हम स्वतंत्रता का आनंद ले रहे हैं। धन सिंह कोतवाल जैसे महानायकों ने मेरठ की धरती को क्रांति का केंद्र बनाया और अपने अदम्य साहस से स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी। उनके आदर्श हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं, और हमें उनके बलिदान को सदा स्मरण करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए।”
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी रमेश चंद्र, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, निदेशक शोध प्रोफेसर वीरपाल सिंह, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता और समन्वयक प्रोफेसर के. के.शर्मा सहित विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।शहीद धन सिंह कोतवाल, जो मेरठ क्रांति के प्रथम नायक माने जाते हैं, ने 10 मई 1857 को मेरठ से ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ बिगुल फूंका। धन सिंह कोतवाल ने पुलिस अधिकारी होते हुए ब्रिटिश शासन का विरोध किया और स्वतंत्रता संग्राम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उनकी प्रेरणा से हजारों ग्रामीणों ने स्वाधीनता संग्राम में योगदान दिया। उनका बलिदान भारतीय इतिहास में अमिट है।
कार्यक्रम के दौरान अन्य प्रमुख अतिथियों में डॉ. विवेक कुमार त्यागी, डॉ योगेंद्र गौतम, डॉक्टर वैशाली,इंजीनियर प्रवीण पवार, डॉ. योगेश मोरल, डॉ. धनपाल सिंह, डॉ. धर्मेंद्र, श्रीमती रमिता, विश्वविद्यालय अभियंता श्री मनीष कुमार मिश्रा आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए और शहीद धन सिंह कोतवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की।साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम देशभक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा, जिसमें छात्रों और विश्वविद्यालय परिवार ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।