×

Meerut News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या,संचालक सहित दो गिरफ्तार

Meerut News: घटना में मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक हरीश सहित चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

Sushil Kumar
Published on: 17 March 2025 9:53 PM IST
Meerut News: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की पीट-पीटकर हत्या,संचालक सहित दो गिरफ्तार
X

Meerut News

Meerut News: यहां शुक्रवार को रामपुर पावटी स्थित नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की पीट पीट कर की गई हत्या के मामले का जानी पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस मामले में नशा मुक्ति केंद्र संचालक सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के खुलासे के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हरीश कुमार उर्फ बिल्लू और थाना मुरादनगर जिला गाजियाबाद निवासी अमर शर्मा हैं। इनमें ग्राम रामपुर पावटी थाना जानी क्षेत्र निवासी हरीश कुमार उर्फ बिल्लू नशामुक्ति केन्द्र का संचालक है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक डंडा बरामद किया गया है। बता दें कि शुक्रवार को रामपुर पार्टी स्थित आयुष नशा मुक्ति केंद्र पर भरती रुड़की लिब्बारेड़ी निवासी मोहित पुत्र अजीत सिंह की नशा मुक्ति केंद्र संचालक हरीश उर्फ बिल्लू व उसके साथियों ने पीट-पीट पर गंभीर रूप से घायल कर दिया था,बाद में घायल मोहित को सुभारती में ईलाज के नाम पर छोड़ कर फरार हो गए जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

घटना में मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के संचालक हरीश सहित चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद से ही फरार चल रहे नशा मुक्ति केंद्र संचालक हरीश कुमार व अमर शर्मा को मुखबिर की निशानदेही पर घाट गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल बाकी फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। बताया जा रहा है कि मृतक ने संचालक व केंद्र पर ही भर्ती अन्य व्यक्ति से लगातार अभद्रता की थी। जिसके कारण दोनों पक्षों में विवाद हुआ। जो कि हत्या की वजह बना।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त हरीश कुमार जो आयुष फाउंडेशन नशामुक्ति केन्द्र रामपुर पावटी का संचालक है, से नशामुक्ति केन्द्र के लाईसेंस व अन्य वैध प्रपत्र के बारे में पूछा गया तो संचालक द्वारा किसी भी लाईसेंस व वैध प्रपत्र का होना नही बताया गया जिस सम्बन्ध में अलग से विस्तृत जांच की जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story