×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Meerut: सुभारती विश्वविद्यालय में महारोजगार मेले में ऑफर लेटर मिलने से झूमे युवा

Meerut News: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे महारोजगार मेले के दूसरे दिन प्रतिष्ठित कंपनियों ने विद्यार्थियों की योग्यता परख कर उनका चयन किया गया।

Sushil Kumar
Published on: 28 Feb 2024 9:13 PM IST
सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे महारोजगार मेले में छात्रों को मिला ऑफर लेटर।
X

सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे महारोजगार मेले में छात्रों को मिला ऑफर लेटर। (Pic: Newstrack) 

Meerut News: स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में चल रहे महारोजगार मेले के दूसरे दिन प्रतिष्ठित कंपनियों ने विद्यार्थियों की योग्यता परख कर उनका चयन किया। सुभारती लॉ कॉलेज के परिसर स्थित सरदार पटेल पार्क में आयोजित समापन कार्यक्रम में पाइक इंडिया, ओरिमेन सर्वे, जय भारत मारुति, गेटस इंडिया, बालाजी स्प्रिंग, गैनर्स इंडिया आदि प्रतिष्ठित कंपनियों के ऑफर लेटर उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रदान किए। इसके अतिरिक्त टेक महिंद्रा, फ्लिपकार्ट इंडिया, एंको इंजीनियर कंबाइन प्राइवेट लिमिटेड, ईकॉम एक्सप्रेस, अंबिका स्टील, विकास ग्रुप, आईजीटी सोलूशन आदि प्रतिष्ठित कंपनियां चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ऑफर लेटर प्रदान करेंगी। ऑफर लेटर मिलते ही सभी छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे।


महारोजगार मेले से विद्यार्थियों के करियर को मिलेगी सही दिशा

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्युत सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहायक निदेशक श्री पुलकित कुमार, कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल, महारोजगार मेला संयोजक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा, संस्कृति विभाग निदेशक डॉ. विवेक कुमार, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉ.एससी थलेडी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि विद्युत सुरक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश के सहायक निदेशक श्री पुलकित कुमार ने चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कहा महारोजगार मेले से विद्यार्थियों के करियर को सही दिशा मिलेगी और रोजगार से लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम के साथ गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने से जीवन में सफलता मिलती है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को देशहित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल ने सभी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बड़े स्तर पर रोजगार परक कोर्स संचालित किये जा रहे है। उन्होंने चयनित छात्र छात्राओं से देशहित में योगदान देने की अपील करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दी।



योग्यता परख कर किया गया चयन

महारोजगार मेले के संयोजक व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि महारोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों ने विद्यार्थियों की योग्यता को परख कर उनका चयन किया है। उन्होंने बताया कि दूसरे संस्थानों एवं कॉलेज के विद्यार्थियों का भी बड़ी संख्या में चयन हुआ। उन्होंने बताया कि चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए गये है एवं कुछ कम्पनी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ऑफर लेटर प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास है कि विद्यार्थियों को रोजगार से लाभान्वित किया जाए। मंच का संचालन पत्रकारिता विभाग की प्राध्यापिका प्रीति सिंह ने किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा, डॉ. एससी थलेडी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ.सोकिन्द्र कुमार, डॉ.अमित किशोर, डॉ.आशिमा आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



\
Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story