TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वावधान में विकसित भारत युवा संसद-2025 में भाग लें युवा
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वावधान में One Nation One Election विषय पर मेरठ जनपद में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसका आवेदन माय भारत पोर्टल पर 28 फरवरी से प्रारंभ हो गया है।
Meerut News
Meerut News: प्रधानमंत्री की युवाओं के लिए अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक विकसित भारत युवा संसद का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के तत्वावधान में One Nation One Election विषय पर मेरठ जनपद में होना सुनिश्चित हुआ है। जिसका आवेदन माय भारत पोर्टल पर 28 फरवरी से प्रारंभ हो गया है।
उक्त युवा संसद में जनपद मेरठ हापुड़ व बिजनौर के 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। आवेदन के क्रम में प्रतिभागियों को 'विकसित भारत की अवधारणा' विषय पर 1 मिनट का वीडियो अपलोड करना होगा। स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा प्राप्त आवेदनों में से 150 प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में युवा संसद में प्रतिभाग करना होगा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए डॉक्टर दुष्यंत कुमार चौहान कार्यक्रम समन्वय का राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि जनपद मेरठ हापुड़ व बिजनौर को मिलकर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को नोडल केंद्र शासन द्वारा बनाया गया है।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डॉक्टर दुष्यंत कुमार चौहान ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संसद से 10 युवाओं को निर्णायक मंडल के निर्णय के आधार पर चुना जाएगा, जो विधानसभा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा संसद में भाग लेंगे। उन्होंने तीनों जनपदों के युवाओं से इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अपील की।