×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बप्पी लहिरी कुछ नहीं इनके आगे, देख कर आपकी आंंखें फटी रह जाएंगी

अब तक आप सिर्फ बॉलीवुड के बप्पी लाहिरी को जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी उत्तर प्रदेश के बप्पी लाहिरी के बारे में सुना है।

Roshni Khan
Published on: 21 Feb 2020 3:11 PM IST
बप्पी लहिरी कुछ नहीं इनके आगे, देख कर आपकी आंंखें फटी रह जाएंगी
X
बप्पी लाहिरी कुछ नहीं इनके आगे, देख कर आपकी आंंखें फटी रह जाएंगी

कानपुर: अब तक आप सिर्फ बॉलीवुड के बप्पी लाहिरी को जानते होंगे लेकिन क्या आपने कभी उत्तर प्रदेश के बप्पी लाहिरी के बारे में सुना है। जी हां यूपी के कानपुर के 'बप्पी लाहिरी' कहे जाने वाले गूगल गोल्डन बाबा के नाम से जाने वाले मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद को भी सोने के आभूषणों का बहुत शौक है। गूगल गोल्डन बाबा मनोज सेंगर उर्फ मनोजानंद हमेशा दो किलो से ज्यादा सोना पहने रहते हैं। कानपुर के काकादेव में रहने वाले मनोज सेंगर उर्फ गोल्डन बाबा वैसे तो घर पर नॉर्मल दिखते हैं, मगर बाहर निकलने के बाद वो गोल्डन बाबा बन जाते हैं।

ये भी पढ़ें:असदुद्दीन ओवैसी पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला, बैन हो AIMIM: मोहसिन रजा

मनोज सेंगर, मनोजानंद उर्फ गूगल गोल्डन बाबा ने बताया कि साल 1988 में दूरदर्शन पर महाभारत सीरियल देखकर उन्हें भी सोने और चांदी के आभूषण पहनने का शौक हुआ था। उनके मुताबिक क्षत्रियों का सोने और चांदी के बने आभूषण पहनना पहला रुआब है। ऐसे में महाभारत देखने के बाद उन्होंने करीब ढाई-ढाई सौ ग्राम के चार सोने की चेन बनवाकर उसे धारण किया।

बीते 10 साल से लगातार दो किलो सोना पहने हुए हैं

गूगल गोल्डन बाबा दस साल से लगातार इसी तरह दो किलो सोना पहने रहते हैं। साथ ही वो खुद की सुरक्षा के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर रखते हैं। दो प्राइवेट गनर भी हमेशा उनके साथ रहते हैं। उन्हें बचपन से सोने का दीवानापन था। इसी शौक की वजह से कुछ लोग उन्हें गोल्डन मैन और कानपुर के बप्पी लाहिरी भी कहते हैं। हॉस्टल संचालक, साहूकार, ज्वैलरी शॉप के मालिक मनोज सेंगर उर्फ ‘गूगल गोल्डन बाबा’ हर समय अपने शरीर पर दो किलो सोने के जेवर धारण किए रहते हैं। यही नहीं उनका चश्मा और रिवाल्वर की डोरी तक सोने की है। वो जूते भी चांदी के पहनते हैं।

ये भी पढ़ें:बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बोले- वारिस पठान को कैसी आजादी चाहिए

सोने के जेवर पहनने के बाद कई बार इनको जान से मारने की धमकी भी मिली और हमला भी हुआ मगर सोने के प्रति उनका प्यार कम नहीं हुआ। अब वो एहतियात बरतते हुए प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों के साथ चलते हैं। उनके पास चांदी के जूते भी हैं और सोने के लड्डू-गोपाल भी जिनको वो हमेशा अपने साथ ही रखते हैं। गूगल गोल्डन बाबा का मानना है कि प्रभु की माया से ही सब कुछ इनके पास है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story