×

Lucknow News: आयुष्मान योजना से जुड़े प्राइवेट हॉस्पिटल्स संचालकों की बैठक: निजी अस्पताल को मिल रही भुगतान में देरी का उठाया मुद्दा

राजधानी में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालकों ने एक जुट होकर एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया।

Virat Sharma
Published on: 12 March 2025 8:09 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow Today News: राजधानी में बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सभागार में लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालकों ने एक जुट होकर एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया। इस बैठक में आयुष्मान योजना से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। आयुष्मान योजना सरकार की एक सफल पहल है, जिसमें उन करोड़ों लाभार्थियों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है। जो आर्थिक रूप से ईलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। इस योजना के तहत सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों को भी जोड़ा गया है।

प्राइवेट हॉस्पिटल्स को मिल रही भुगतान में देरी

बैठक में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों ने सरकार से एक बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिलाया। उनका कहना है कि इस योजना के तहत मरीजों का इलाज नियमों के अनुसार किया जाता है, लेकिन समय पर पेमेंट ना मिलने के कारण अस्पतालों को संचालन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज पहली बार एक बैठक आयोजित की गई थी, जहां अस्पताल संचालकों ने इस समस्या का समाधान खोजने की कोशिश की।

नई एसोसिएशन का गठन और आगामी योजना

वहीं बैठक के दौरान एक नई एसोसिएशन का गठन किया गया और इसके कार्यकारिणी के कुछ प्रमुख सदस्य भी चुने गए। डॉ. नीरज मिश्रा को अध्यक्ष, डॉ. श्वेता श्रीवास्तवा को सचिव, डॉ. इरफ़ान खान को कोषाध्यक्ष और रिशु सिंह को संयुक्त सचिव के पद के लिए प्रस्तावित किया गया। इन प्रस्तावों पर उपस्थित सदस्यो द्वारा मोहर लगाई गई।

वहीं इसके साथ ही बैठक में आगामी 18 मार्च को दूसरी बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया और इस दौरान एसोसिएशन द्वारा SACHIS के CEO और प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को ज्ञापन भी सौंपने की योजना बनाई गई है। एसोसिएशन को प्रदेश स्तर पर बढ़ाने के लिए भी जल्द ही कदम उठाए जाएंगे। इसकी जानकारी एसोसिएशन के प्रवक्ता डॉ. महेश पांडे और अनिकेत अनी ने दी।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story