×

विधायक सुभाष पासी पत्नी के साथ राज्यपाल से किए मुलाकात

राज्यपाल ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय जाकर सुभाष पासी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी तथा कुलपति एवं चिकित्सकों को उनकी उचित देखभाल के निर्देश भी दिये थे।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Feb 2019 7:13 PM IST
विधायक सुभाष पासी पत्नी के साथ राज्यपाल से किए मुलाकात
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में सैदपुर, गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक सुभाष पासी व उनकी पत्नी रीना पासी ने शिष्टाचारिक भेंट की और राज्यपाल का आभार प्रकट किया।

ये भी पढ़ें— पुलिस ने मिलावटी शराब के हजारों क्वार्टर के साथ 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी ने राज्यपाल का विशेष आभार प्रकट करते हुये कहा कि ‘राज्यपाल के पहुंचने से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के चिकित्सकों ने उनकी विशेष देखभाल की।’ सुभाष पासी ने राज्यपाल से कहा कि वे अपनी ओर से किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय को एक एम्बुलेंस भेंट करेंगे। राज्यपाल ने सुभाष पासी को अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की हिन्दी प्रति तथा उनकी पत्नी जो मराठी भाषिक है को मराठी प्रति भेंट की।

ये भी पढ़ें— हापुड़: पंप कर्मियों से लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

उल्लेखनीय है कि 5 फरवरी 2019 को राज्यपाल जब विधान मण्डल के संयुक्त अधिवेशन को सम्बोधित कर रहे थे, तो विधायक सुभाष पासी सदन में मूर्छित होकर गिर गये थे। सुभाष को उपचार के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

राज्यपाल ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय जाकर सुभाष पासी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी तथा कुलपति एवं चिकित्सकों को उनकी उचित देखभाल के निर्देश भी दिये थे।

ये भी पढ़ें— केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण, पर- नहीं पता कितने का है बजट

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story