TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अगर नया आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाना है, तो लखनऊ के मेगा कैंप का लें लाभ

अगर आपको नया आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन के एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य से लेकर बीमा और बैंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने और श्रमिक पंजीकरण आईडी कार्ड बनवाने का कार्य चल रहा है।

priyankajoshi
Published on: 12 Aug 2017 8:01 PM IST
अगर नया आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाना है, तो लखनऊ के मेगा कैंप का लें लाभ
X

लखनऊ: अगर आपको नया आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। राजधानी के कैसरबाग बस स्टेशन के एक ही छत के नीचे स्वास्थ्य से लेकर बीमा और बैंक से लेकर आयकर रिटर्न दाखिल करने और श्रमिक पंजीकरण आईडी कार्ड बनवाने का कार्य चल रहा है।

तीन दिवसीय मेगा कैंप शिविर में ये सुविधाएं मिल रही हैं। लोगों की सहूलियत के लिए एक ही स्थान पर कई प्रकार के कार्य हो रहे हैं। शिविर का शनिवार (12 अप्रैल) को पहला दिन था। सैकड़ों लोगों ने पहले दिन नया आधार बनवाया है।

पुराने आधार और पैन संशोधन की भी सुविधा है।

इस कैंप में पुराने आधार और पैन में अगर गलती से कुछ मैटर है तो उसको सही किया जा रहा है। ऑनलाईन संबंधित कार्य में कोई रुकावट न आए इसके लिए हाईस्पीड इंटरनेट की सुविधा है।

हेल्थ जांच करवाएं

कैंप में आयुर्वेद, एलोपैथ, हार्ट, नेफ्रो और आर्थो की पैथालॉजिकल जांच भी हो रही है। आने वाले लोगों को कम दाम पर सुविधा मिल रही है।

पैन नंबर को आधार से लिंक करवाएं

इसके अलावा आधार कार्ड को पैन से लिंक कराने की भी सुविधा है। आयकर रिटर्न फाइल का काम भी चल रहा है।

रोडवेज के कर्मचारियों को मिल रहा है अधिक लाभ

कैसरबाग डिपो के एआरएम अमर नाथ सहाय ने बताया कि अपने यहां कार्यरत सभी बस स्टेशन निरीक्षकों, कर्मिकों और यहां पर आने-जाने वाले रोडवेज यात्रियों से सामूहिक अपील की है कि इस मेगा कैंप का लाभ उठायें।

लोगों को मिलेगी राहत

विनायक ग्रामोद्योग संस्था लखनऊ के सहयोग से यह कैंप चल रहा है। संस्था के प्रमुख प्रतिनिधि शैलेंद्र सक्सेना ने कहा कि अक्सर लोगों को छोटे-मोटे कामों के लिए अलग-अलग स्थानों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इसको ध्यान में रखकर यह शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों को इस कैंप से काफी राहत मिलेगी।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story