TRENDING TAGS :
मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड, तीन बदमाश घायल
मेरठ: यूपी के मेरठ में आधी रात को पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड हो गई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गोली मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपियों का कई जिलों में अपराधिक मामले है। सभी घायल बदमाशों को मेडिकल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर की फायरिंग
- थाना परतापुर पुलिस को देर रात बिजली बंबा बाईपास स्थित गूमी चौराहा पर बदमाशों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों की घेराबंदी कर दी।
- पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली दो बदमाशों को लगी। बताया जा रहा है कि आरोपियों के कई थानों में अपराधिक मामले है।
- बदमाशों की शिनाख्त जगमोहन निवाासी बडागांव सोनीपत और गुड्डू उर्फ विजय निवासी दौराला के रूप में हुई। जगमोहन खतौली और गुड्डू ट्रोनिका सिटी थाने से लूट में वांटेड है।
लूट करने आए थे मेरठ
- बताया जा रहा है कि दोनों बदमाश लूट करने के लिए मेरठ आए थे। इनसे एक बाइक व दो तमंचे मिले है।
- वहीं मुठभेड रेलवे रोड थाना क्षेत्र में जामिया बाग के पास हुई है। इसमें जयपुर पुलिस से 25 हजार रूपयें के इनामी बदमाश वकील निवासी अजराडा, मुंडाली को पैर में गोली लग गई।
क्या कहना पुलिस का
पुलिस के मुताबिक वकील पर करीब 12—13 मुकदमें दर्ज है। यह अलग—अलग जगहों पर डकैती डालता है। फिलहाल जयपुर में डकैती और हत्या के मामलें में वांछित चल रहा है। वकील का दूसरा साथी फिरदौस निवासी चिंदौडी फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
Next Story