TRENDING TAGS :
लखनऊ मेट्रो में लगी फन की पाठशाला, बच्चों का मौजा ही मौजा
लखनऊ : यूकेजी में पढ़ने वाली प्रतिष्ठा, दूसरी कक्षा की एलीना, खुशी, आर्यन, महीप, यशवर्द्धन, शेखर, हर्ष, प्रशांत, सलोनी समेत 70 बच्चों ने आज पटरियों पर दौड़ लगाती मेट्रो में अपनी क्रिएटिविटी को रंगों और स्केच के जरिए उकेर दिया। लखनऊ मेट्रो ने करीब एक घंटे चारबाग से ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ लगाई और उसके अंदर बैठे बच्चों ने अपनी ग्रीन मेट्रो के स्केच को सादे कागज पर बनाकर रंग डाला। इस दौरान मेट्रो अधिकारियों, इवेंट जज और बच्चों के पैरेंट्स ने भी मेट्रो के सफर का लुत्फ लिया। मौका था लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा मनाए जा रहे चिल्ड्रेन वीक की शुरूआत का, जिसमें अलग अलग स्कूलों के करीब 6 दर्जन बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।
6 बच्चे हुए सेलेक्ट, एमडी 14 नवंबर को देंगे प्राइज
एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को 70 बच्चों ने ‘ग्रीन मेट्रो’ स्केच कंपटीशन में पार्टिसिपेट किया। जिसमें से 6 बच्चों को लखनऊ यूनिवर्सिटी के कल्चरल एक्टिविटी बोर्ड के डायरेक्टर प्रोफेसर एन के पांडे ने सेलेक्ट किया है। इनमें एसकेडी एकेडमी की खुशी यादव, आर्यन सिंह, महीप सिंह, लखनऊ पब्लिक स्कूल के यशवर्द्धन, माउंट फोर्ट स्कूल की प्रतिष्ठा श्रीवास्तव और रिंगिंग बेल की एलीना शामिल रहे। इनमें से 3 बच्चों को अधिकारी फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्राइज के लिए चुनेंगे और बाकी तीन को सांत्वना पुरस्कार देकर एमडी कुमार केशव 14 नवंबर को चिल्ड्रेन डे वाले दिन सम्मानित करेंगे।
दो दिन और चलेगा आयोजन
एलएमआरसी के पीआरओ अमित श्रीवास्तव ने बताया कि 13 नवंबर को चलती ट्रेन में ही क्विज प्रतियोगिता भी होगी। इस आयोजन के आखिरी दिन 14 नवंबर को लखनऊ मेट्रो में दिव्यांग बच्चों को मेट्रो की सैर कराई जाएगी। इसके साथ ही साथ एलएमआरसी के एमडी कुमार केशव प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे।