TRENDING TAGS :
गोरखपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो, तय करेगी 30 किलोमीटर का सफर
योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद सबसे बड़ी सौगात मेट्रो के रूप में मिलने वाली है। मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी मूर्तरूप लेती नजर आ रही है।मेट्रो को असली जामा पहनाने के लिए मंडलायुक्त ने बुधवार (26 अप्रैल) रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) और गोरखपुर डेवलपमेंट अथोरिटी (GDA) के बीच एग्रीमेंट कराया।
गोरखपुर : योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद सबसे बड़ी सौगात मेट्रो के रूप में मिलने वाली है। मेट्रो ट्रेन दौड़ाने की तैयारी मूर्तरूप लेती नजर आ रही है।मेट्रो को असली जामा पहनाने के लिए मंडलायुक्त ने बुधवार (26 अप्रैल) रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) और गोरखपुर डेवलपमेंट अथोरिटी (GDA) के बीच एग्रीमेंट कराया। जिसमें एक करोड़ रुपए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ( DPR) के लिए जीडीए देगा और शेष रकम यूपी सरकार देगी। पिछले दिनों प्रमुख सचिव आवास सदाकांत के नेतृत्व राइट्स ,लखनऊ मेट्रो और जीडीए के अफसरों के बीच मेट्रो के लिए सहमत बनी थी।
डिपीआर बनाने में प्रति किलोमीटर 10 लाख रुपए का खर्च आएगा। करीब 3 करोड़ के खर्च में एक करोड़ जीडीए देगा शेष रकम प्रदेश सरकार देगी। मेट्रो ट्रेन की दूरी 30 किलोमीटर की होगी। जो महेसरा के पास से सूबा बाजार के बीच करीब 18 किलोमीटर तथा दूसरा रूट ट्रांसपोर्ट नगर से लेकर गुलहरिया बाजार तक 12 किलोमीटर तक होगा।
शहर में मेट्रो चलाने के लिए बुधवार को मंडलायुक्त अनिल कुमार ने जीडीए और राइट्स के बीच एग्रीमेंट कराया। राइटस जीडीए भवन में अपना कार्यालय भी खोलेगा। मेट्रो के लिए सरकार ने जीडीए को नोडल अधिकारी बनाया है। राइट्स ने एग्रीमेंट को लेकर जीडीए उपाध्यक्ष को पत्र भेजा था। संस्थान जीडीए कार्यालय खोलने के लिए एक कमरे की मांग की है। टीम जीडीए से अफसरों के साथ मेट्रो को लेकर बैठक भी करेगा। टीम में राइट्स के साथ लखनऊ मेट्रो के एमडी कुमारकेशव भी आएंगे।
जीडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि राइट्स की तरफ से जीडीए को पत्र मिला है। एग्रीमेंट को लेकर बुधवार को कमिश्नर से मुलाकात हुई है। जिस पर कमिश्नर अनिल कुमार ने राइट्स और जीडीए के बीच एग्रीमेंट का काम पूरा कर आया है। डीपीआर तैयार करने में धन की कोई बाधा ना आए। इसके लिए जीडीए बोर्ड ने बजट में एक करोड़ रुपए सुरक्षित कर दिया है। राइट्स और जीडीए के बीच एग्रीमेंट से मेट्रो के चलने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। मुख्यमंत्री का शहर होने से मेट्रो ट्रेन चलने की कवायद तेज हो गई है। इस संबंध में मंडलायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि जीडीए और राइट्स में एग्रीमेंट हुआ है। जल्द ही डीपीआर तैयार कर ली जाएगी तथा मेट्रो के निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा।