TRENDING TAGS :
लॉक डाउन: माइक्रो ATM ने घर तक पहुंचाया पैसा, डाक विभाग ने किया कमाल
जनपदों में बैंक मित्रों एवं डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की सहायता से धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।
मेरठ: पूरे देश में लॉक डाउन के चलते लोगों को अपने बैंक खातों से पैसे निकालने के लिए बैंक न जाना पड़े इसके लिए कोविद-19 के अंतर्गत डाक विभाग के कर्मियों द्वारा माइक्रो एटीएम की सहायता से ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर स्टेप धनराशि आहरण की व्यवस्था के लिए नई पहल शुरू की गई है।
माइक्रो एटीएम की सहायता से धनराशि उपलब्ध कराई गई
मेरठ अपर आयुक्त उदय राम ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत देशव्यापी लॉक डाउन होने के कारण जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए मेरठ मंडल के सभी जनपदों में बैंक मित्रों एवं डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा ग्राम पंचायतों में घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम की सहायता से धनराशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है। माइक्रो एटीएम से मंडल के ग्रामों में 26 दिन में 9 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को एक अरब 97 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान किया गया है।
ये भी देखें: मौत बना सफ़र: 1600किमी पैदल चला था ये शख्स, लेकिन हो गया The End
अब तक इतने रुपये का किया गया भुगतान
उन्होंने बताया कि मंडल के अंतर्गत डाक विभाग के 764 कर्मचारियों एवं 1659 बैंक मित्रों द्वारा उक्त कार्य सफलता पूर्वक संपादित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंडल में 2 अप्रैल 2020 से आज दिनांक 27 अप्रैल 2020 तक डाक विभाग द्वारा 25154 लाभार्थियों को 34011651 रुपए एवं बैंक मित्रों द्वारा 897109 लाभार्थियों को 1944948962 रुपए की धनराशि का घर-घर जाकर माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया गया है। वहीं मेरठ में डाक विभाग द्वारा एक करोड़ 6 लाख 57 हजार रुपए तथा बैंक मित्रों द्वारा 29 करोड़ 11 लाख 72 हजार रुपए का भुगतान किया गया है।
रिपोर्ट:-सादिक़ खान, मेरठ