×

Lucknow News: रसोइयों के हितों की अनदेखी: बीकेटी में बजट के खिलाफ मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन का विरोध-प्रदर्शन

प्रदेश मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की ओर से मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर बक्शी का तालाब उपजिलाधिकारी प्रांगण में रसोइयों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Virat Sharma
Published on: 4 March 2025 7:28 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: उत्तर प्रदेश मिड-डे-मील वर्कर्स यूनियन की ओर से मंगलवार को प्रदेश व्यापी आह्वान पर बक्शी का तालाब उपजिलाधिकारी प्रांगण में रसोइयों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान रसोइयों ने 2025 के बजट की प्रतियां जलाकर अपनी नाराजगी जताई और मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी बीकेटी को सौंपा।

रसोइयों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोई प्रावधान नहीं

बता दें कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला गौतम ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025 के बजट में रसोइयों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बजट पूरी तरह से स्कीम वर्कर्स, गरीबों और कर्मचारियों के खिलाफ है। उनके अनुसार, रसोइयों के सामाजिक सुरक्षा और बेहतर मानदेय के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए गए हैं।

न्यूनतम वेतन की मांग और न्यायालय के आदेश की अवहेलना

यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला गौतम ने इस दौरान कहा कि इस बजट में 45/46 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिशों और उच्चतम न्यायालय के द्वारा कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन के आदेश की अनदेखी की गई है। प्रदेश अध्यक्ष कमला गौतम ने कहा कि रसोइयों को कर्मचारी घोषित किया जाए और उन्हें न्यूनतम वेतन दिया जाए, जैसा कि उच्च न्यायालय और श्रम सम्मेलन की सिफारिशों में उल्लेख किया गया है।

रसोइयों के लिए समायोजन और समय पर मानदेय की भी उठाई मांग

इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने यह भी मांग किया कि अगर स्कूल बंद हो जाते हैं, तो रसोइयों को अन्य विद्यालयों में समायोजित किया जाए और उनका मानदेय समय पर दिया जाए। इस अवसर पर यूनियन की जिला सचिव रानी देवी और रेखा अवस्थी ने भी सभा को सम्बोधित किया। प्रदर्शन में शोभा रावत, सुदामा पाल, सीमा, लज्जावती, ऊषा, रेनू यादव, कुसुम, राजकुमारी, सुषमा जैसी रसोइयों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story