TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मजदूरी नहीं मिली तो बन गए हाईवे लुटेरे, गिरफ्त में आए तो हुआ खुलासा

मोंठ थाने की पुलिस ने झांसी-कानपुर हाइवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Roshni Khan
Published on: 25 Jun 2020 7:12 PM IST
मजदूरी नहीं मिली तो बन गए हाईवे लुटेरे, गिरफ्त में आए तो हुआ खुलासा
X

झांसी (यूपी): मोंठ थाने की पुलिस ने झांसी-कानपुर हाइवे पर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छीने गए तीन मोबाइल फोन बरामद किए व बाइक बरामद की है। यह गिरोह काफी दिनों से हाइवे पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें:कमिश्नरेट के पुलिस ऑफिस में 8 सिपाही कोरोना संक्रमित, दफ्तर पर लगा ताला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने हाइवे पर हो रही लूटपाट की वारदातों पर नाराजगी जताई थी। साथ ही उन्होंने हाइवे पर स्थित थाना प्रभारियों को लूटेरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसपी देहात राहुल मिठास के निर्देशों पर मोंठ थाना प्रभारी अजय कुमार अवस्थी, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार अवस्थी, राजकुमार और कांस्टेबल पवन कुमार, शरद कुमार आदि लूटेरों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि ग्राम जौरा हाइवे पुल के पास बाइक सवार तीन लुटेरे खड़े हैं। वह वारदातों को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीनों को बाइक समेत दबोच लिया। कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान लूटपाट की घटना करने की बात स्वीकार की है।

पुलिस के मुताबिक मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हरौली निवासी मोहित कुमार, रामू वर्मा और गोपालपुरा निवासी वीरु अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन, तीन चाकू, बाइक क्रमांक (यूपी93बीएल-3891) व बिना नंबर की यामाहा बरामद की है। यह गैंग काफी दिनों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहा था।

मजदूरी नहीं, तभी बने लुटेरे

पकड़े गए बदमाशों का कहना है कि जब से लॉकडाउन लगा हैं। तब से मजदूरी तक नहीं मिल रही है। परिवार का पालन भी काफी कठिन हो गया है। कहीं पर भी मजदूरी नहीं मिल रही है। इस कारण लूटपाट की वारदातें करना शुरु की है। अब तक आधा दर्जन से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है। उनका कहना है कि जब कोई भी व्यक्ति हाइवे से निकलता हैं तो उसे रोक कर उसका मोबाइल फोन,जंजीर आदि सामान लूट लेते हैं। इस तरह की घटनाओं को कई युवक भी कर रहे हैं। इसकी जानकारी पुलिस को अच्छी तरह से हैं मगर पुलिस खुद लुटेरों से मिली हुई है।

लुटेरों के साथ मिली हैं झांसी पुलिस

नाम न छापने की शर्त पर एक लुटेरे ने बताया कि इस तरह की घटनाएं चिरगांव, शाहजहांपुर और पूंछ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक भी कर रहे हैं। पूंछ वाले मोंठ और मोंठ वाले पूंछ में वारदात करते हैं। वारदात करने के लिए यह लोग अपना स्थान बदल देते हैं। इसकी जानकारी पुलिस को अच्छी तरह से हैं मगर पुलिस को अच्छी खासी रकम मिलती हैं इसलिए इन लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। यह गैंग किसी भी समय बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकती हैं।

ये भी पढ़ें:कोरोना: अब बिना मास्क के अस्पताल में नहीं मिलेगा प्रवेश, DM ने दिए सख्त निर्देश

लॉकडाउन में बना दिया लुटेरा

एक लुटेरा का कहना है कि पहले वह लोग दिल्ली में काम करते थे। जब से लॉकडाउन लगा हैं। तब से पेट पालन काफी मुश्किल हो रहा है। इसके अलावा प्रेमिका को खुश करने के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है। पैसों की खातिर ही लूट की घटना कर रहे हैं। मोबाइल फोन के अलावा मंगलसूत्र, जंजीर व बाइक तक छीनी हैं। हालांकि पुलिस ने लूटपाट की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। लुटेरा का कहना है कि रक्सा में तीन, बड़ागांव में तीन, चिरगांव में चार, शाहजहांपुर में दो लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि यह घटनाएं दूसरी गैंग ने की हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story