×

Milkipur By-Election Result LIVE: काउंटिंग चालू, शुरुआती रुझान आने शुरू, सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर

Milkipur By-Election Result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है और पहले रुझान सामने आने लगे हैं। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है।

Network
Newstrack Network
Published on: 8 Feb 2025 8:15 AM IST (Updated on: 8 Feb 2025 9:35 AM IST)
Milkipur By-Election Result
X

Milkipur By-Election Result (Photo: Newstrack)

Milkipur By-Election Result LIVE: मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है। यह चुनाव दोनों दलों की साख से जुड़ा हुआ है। क्या सपा इस सीट को बरकरार रख पाएगी, या बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी? हर पल के ताजा अपडेट और गिनती के नतीजे जानने के लिए पढ़ते रहें हमारी लाइव कवरेज।

Live Updates

  • 8 Feb 2025 9:35 AM IST

    मिल्कीपुर में भाजपा ने 10 हजार से बनाई बढ़त

    Milkipur By-Election Result: बीजेपी ने एक बार फिर जबरदस्त वापसी की है और इस बार उनकी लीड 10 हजार से भी अधिक हो गई है। तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है, और फिलहाल बीजेपी 10,177 वोटों से आगे चल रही है। वहीं, सपा अब काफी पीछे नजर आ रही है।

  • 8 Feb 2025 9:20 AM IST

    भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया, बोलें अवधेश प्रसाद

    Milkipur By-Election Resuly समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर उपचुनाव पर कहा, "मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना चल रही है। भाजपा ने बेईमानी का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हमने कई बार चुनाव आयोग के सामने पूरी बात रखी। हमारी सारी शिकायतें चुनाव में साबित हो रही थी। भाजपा के गुंडे बूथ कैप्चर कर रहे थे। लेकिन चुनाव आयोग ने कुछ नहीं किया। इसके बावजूद भाजपा हारेगी। सपा का उम्मीदवार जीतेगा।"

  • 8 Feb 2025 8:47 AM IST

    पहले राउंड में सपा पीछे

    Milkipur By-Poll: 14 मशीनों की पहले राउंड की गिनती के बाद 3995 वोटो से मिल्कीपुर में बीजेपी के चंद्रभानु पासवान आगे चल रहे। 

  • चुनाव परिणाम से पहले BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पहुंचे मंदिर
    8 Feb 2025 8:24 AM IST

    चुनाव परिणाम से पहले BJP प्रत्याशी चंद्रभानु पहुंचे मंदिर

    Milkipur Chunav: चुनाव परिणाम से पहले बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां अपनी जीत के लिए पूजा-अर्चना की और हाथ जोड़कर भगवान से आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनकी प्रार्थना करते हुए तस्वीरें भी सामने आईं।

  • 8 Feb 2025 7:42 AM IST

    30 राउंड तक चलेगी ग‍िनती

    UP Upchunav result live: 414 मतदेय स्थलों की मतगणना 14 टेबल पर होने से करीब 30 राउंड गिनती चलेगी। रुझान सुबह 10 बजे से मिलने शुरू हो जाएंगे।

  • 8 Feb 2025 7:19 AM IST

    सपा औऱ भाजपा से ये हैं उम्मीदवार

    Milkipur ByElection Results: उपचुनाव में बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अजित प्रसाद पर दांव खेला है, जो अवधेश प्रसाद के बेटे हैं। वहीं, चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को मैदान में उतारा है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story