×

Milkipur By-Election: नतीजों से पहले सपा ने काटा बवाल, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने चुनाव निरस्त करने की मांग

Milkipur By-Election: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने नतीजे आने से पहले चुनाव निरस्त करने की मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांडे ने गुंडई और धांधली के आरोप लगाए।

Network
Newstrack Network
Published on: 7 Feb 2025 5:04 PM IST
Milkipur By-Election
X

Pawan Pandey demands election cancellation (Photo: Social Media)

Milkipur By-Election: मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे आने से पहले समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने निर्वाचन आयोग से चुनाव को निरस्त करने की मांग की है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पवन पांडे ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में गुंडई और धांधली हो रही है और अगर चुनाव आयोग का कोई जमीर बचा है तो उसे तुरंत इस चुनाव को निरस्त कर निष्पक्ष मतदान कराना चाहिए।

पवन पांडे ने कहा, "क्या फायदा है चुनाव लड़ने से, जब आप वोट डालने नहीं देंगे? बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने संविधान में जो अधिकार दिए हैं, वह आज छीने जा रहे हैं।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है और निष्पक्ष चुनाव नहीं होने दिया जा रहा। उन्होंने दावा किया कि मिल्कीपुर उपचुनाव इतिहास रचेगा, जहां लाखों की संख्या में गुंडई और धांधली के बावजूद समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद जीतेंगे। पांडे ने कहा कि अगर निर्वाचन आयोग का जरा भी जमीर जिंदा है, तो उसे इस चुनाव को तुरंत निरस्त कर देना चाहिए।

कल आयेंगे नतीजे

मिल्कीपुर उपचुनाव 5 फरवरी को हुआ था और 8 फरवरी को नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं के लगातार आरोप भाजपा पर लगते आ रहे हैं। सपा का कहना है कि चुनावी प्रक्रिया में प्रशासन का पक्षपाती रवैया और भाजपा का दबाव साफ दिख रहा है। इस उपचुनाव में सपा ने अबदेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा की तरफ से चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा, आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को टिकट दिया है। ऐसे में यह मुकाबला भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर की ओर बढ़ रहा है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story