TRENDING TAGS :
हापुड़ रूट रेलगाड़ियों में लगेंगी मिनी पेंट्रीकार, खत्म हुआ भोजन के लिए स्टेशन आने का इंतजार
हापुड़ : रेलयात्रियों को यात्रा के दौरान अब भोजन के लिए स्टेशन आने का इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे ने हापुड़ स्टेशन से गुजरने वाली एक दर्जन रेलगाड़ियों में ट्रेन साइड (टीएसवी) सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आइआरसीटीसी को जिम्मेदारी दी गई है। आइआरसीटीसी ने असम की कंपनी से करार किया है। इस कंपनी को हापुड़ स्टेशन पर जलपान और भोजन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। यहां से यात्रियों को उनकी सीट पर मनपसंद भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। एक अक्टूबर से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
आपको बता दें कि रेलवे द्वारा अभी तक लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में पेंट्रीकार की सुविधा दी जाती है। दिन के समय चलने वाली रेलगाड़ियों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती है। यात्रियों की शिकायत रहती है कि उन्हें स्टेशन आने तक भूखे रहकर इंतजार करना पड़ता है। छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ती है। इन समस्याओं को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने दिन में ही यात्रा पूरी करने वाली प्रमुख रेलगाड़ियों में भी यात्रियों को गर्म भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।
नई योजना से खत्म होगा अवैध वेंडरों का राज
रेलवे अधिकारियों की मानें तो इस नई योजना को लागू करने के पीछे रेलवे का उद्देश्य अवैध वेंडरों की गतिविधियों को रोकना और यात्रियों को शुद्ध भोजन भी उपलब्ध कराना है। स्टेशन पर खुलने वाले नए भोजनालयों में अब सिर्फ वैध वेंडर ही काम कर सकेंगे। इसके अलावा यात्रियों को खाने की गुणवत्ता में कमी की भी शिकायत नहीं होगी।
यह भी पढ़ें .....देश का पहला विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेगा ‘हबीबगंज’, मिलेगी ये खास सुविधाएं
निम्न रेलगाड़ियों में शुरू होगी व्यवस्था
हापुड़ से गुजरने वाली एक दर्जन रेलगाड़ियों में ट्रेन साइड वे¨डग (टीएसवी) की सुविधा मिलेगी। आला-हजरत एक्सप्रेस, बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, पद्मावत एक्सप्रेस, फैजाबाद एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, रक्सौल एक्सप्रेस और सछ्वावना एक्सप्रेस सहित एक दर्जन रेलगाड़ियां में सफर करने वाले यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।
आइआरसीटीसी करेगी भोजन की व्यवस्था
योजना के अनुसार स्टेशनों पर बनने जा रहे आइआरसीटीसी के जलपान या भोजनालय में तैयार खाना और बीच रास्तों में आने वाले छोटे-छोटे स्टेशनों से चाय और अन्य सामग्री लेकर यात्रियों को उनकी सीट पर पहुंचाई जाएगी।
अधिकृत मेन्यू और वस्तुओं के अधिकृत दाम
वस्तु रेट
वेज नाश्ता 45 रुपये
नॉनवेज नाश्ता 55 रुपये
वेज लंच 80 रुपये
नॉनवेज लंच 120 रुपये
चाय 10 रुपये
कॉफी 10 रुपये
पानी की बोतल 15 रुपये
मंडल रेल प्रबंधक का कथन-
हापुड़ स्टेशन पर बनाए जाने वाले भोजन के लिए असम की एक कंपनी को टेंडर दे दिया गया है। एक अक्टूबर से कंपनी अपना काम करना शुरू कर देगी। इस नई सुविधा से यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा और अवैध वेंडरों पर अंकुश भी लगेगा ।