TRENDING TAGS :
जैव ऊर्जा के लिए भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बृजेश पाठक ने की शिरकत
लखनऊ: जैव ऊर्जा के क्षेत्र में पेट्रोलियम मंत्रालय और प्राकृतिक गैस भारत सरकार द्वारा राजधानी में आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की।
ये भी पढ़ें— गुजरात दंगा मामले में PM मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई टली
इस मौके पर मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि वैकल्पिक, हरित परिवहन ईंधन के तौर पर कंप्रेस्ड बायोगैस को बढ़ावा देने के लिए सतत पहल क शुभारंभ हुआ है। कम्प्रेस्ड बायो गैस सयंत्रों को मुख्य रूप से उद्यमियों के माध्यम से स्थापित करने का प्रस्ताव है।
ये भी पढ़ें— विश्व दिव्यांग दिवस: राज्यपाल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजनों को किया सम्मानित
उन्होंने कहा कि भारत मे आने वाले 4 वर्षों में 5000 सयंत्रों को स्थापित करने की योजना है। कचरे को निकट भविष्य में ऊर्जा में परिवर्तित करके जैव गैस, जैव खाद का उत्पादन करने की भी तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कार्य में सहभागिता की है।
ये भी पढ़ें— इस खास वजह से प्रियंका चोपड़ा निक के साथ आएंगी बरेली!
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में फरवरी 2018 में 1500 करोड़ में जैव ऊर्जा प्लांट लगाने का प्रस्ताव पर हस्ताक्षर हुआ है। फरवरी 2018 में नई नीति पास की है उसके तहत हम जैव ऊर्जा के प्लांट लगाने जा रहे हैं।