TRENDING TAGS :
मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने तरौना माईनर की शील्ट सफाई का किया निरिक्षण, दिया ये निर्देश
अधिशासी अभियंता सूर्य नारायण शर्मा को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर 2019 तक सभी नहरों, रजबहों एवं माईनरों की शील्ट सफाई, नहरों की पटरियों को बराबर करने के साथ कुलावों आदि की मरम्मत तत्काल करायें। सण्डीला रजबहा के निरीक्षण में भी कुछ कमियां पाये जाने पर भी मंत्री ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया।
हरदोई: सण्डीला में कैबिनेट मंत्री, जल शक्ति विभाग डा0 महेन्द्र सिंह ने तरौना के माईनर एवं सण्डीला रजबहां की शील्ट सफाई का व्यापक स्तर पर निरीक्षण किया। तरौना माईनर की शील्ट सफाई ठीक प्रकार न होने पर मंत्री ने असंतोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियंता सूर्य नारायण शर्मा को निर्देश दिये कि नहरों, रजबहों एवं माईनरों की सफाई गुणत्ता परक करायें तथा नहरों की चैड़ाई एवं किनारों को बराबर रखा जाये ताकि पानी का बहाव ठीक प्रकार हो सके।
ये भी देखें : Xiaomi ने लॉन्च किया अपना 5जी स्मार्ट फोन, जानिए कीमत और खासियत
सण्डीला रजबहा के निरीक्षण में पायी गयी कमियां
उन्होने अधिशासी अभियंता सूर्य नारायण शर्मा को निर्देश दिये कि 15 दिसम्बर 2019 तक सभी नहरों, रजबहों एवं माईनरों की शील्ट सफाई, नहरों की पटरियों को बराबर करने के साथ कुलावों आदि की मरम्मत तत्काल करायें। सण्डीला रजबहा के निरीक्षण में भी कुछ कमियां पाये जाने पर भी मंत्री ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि रजबहा के किनारों पर विशेष ध्यान रखकर शील्ट सफाई करायें तथा नहरों आदि की कटिंग करने वाले किसानों को चिहिन्त कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें तथा सीचपालों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए निर्देशित करें कि अपने क्षेत्रों की नहरों, रजबहों एवं माईनरों की शील्ट सफाई, नहरों की पटरी एवं कुलावों की मरम्मत पर विशेष ध्यान देकर उन्हें तत्काल ठीक करायें और लापरवाह सीचपालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें।
ये भी देखें : मोदी-विराट समेत ये हैं टॉप पर, ट्विटर ने जारी की दिग्गजों की सूची
किया जायेगा औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डा0 सिंह ने कहा कि 15 दिसम्बर के बाद प्रदेश के सभी जनपदों से निकलने वाली नहरों, रजबहों एवं माईनरों का औचक निरीक्षण किया जायेगा और समय से शील्ट सफाई न कराने वाले अधिकारियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होने उपस्थित ग्राम वासियों से कहा कि अपने क्षेत्र से निकलने वाली नहरों, रजबहो व माईनरों की सफाई हुई है या नहीं तथा सफाई की गुणत्ता सहित सेल्फी के माध्यम से फोटो लेकर उन्हें भेजें।
उन्होने कहा कि नहरों, रजबहों एवं माईनरों की सफाई वाले स्थानों पर आमजनता की जानकारी तथा पारदर्शिता के लिए बोर्ड लगवाये जा रहे है और उन पर कितने किमी0 नहर सफाई हुई, सफाई की लागत तथा संबंधित अधिकारियों के दूरभाष नम्बर अंकित कराये जा रहें है।