×

परीक्षा में पास होने पर BTC, शिक्षामित्र को नौकरी मिलेगी : महेंद्र सिंह

Rishi
Published on: 29 Aug 2017 10:00 PM IST
परीक्षा में पास होने पर BTC, शिक्षामित्र को नौकरी मिलेगी : महेंद्र सिंह
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद हटाए गए शिक्षामित्रों की समस्या पर प्रदेश सरकार ने सहानुभूति के साथ निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बीटीसी और शिक्षामित्र दोनों परीक्षा में बैठेंगे, जो पास होगा उसको नौकरी मिलेगी।

ये भी देखें:राहुल 4 सितंबर को गुजरात दौरे पर- NCP छोड़ 30 बड़े नेता होंगे कांग्रेस में शामिल

भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान डॉ. महेंद्र ने कहा, "शिक्षामित्रों को मिलने वाले 25 अंकों का निर्धारण अभी नहीं हुआ है। बीटीसी के लोग कह रहे थे कि हम लोगों के बीच में किसी और की दखलंदाजी नहीं होनी चाहिए, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार सरकार निर्णय ले रही है। उस निर्णय के तहत एक कमेटी बनाई गई है, कमेटी अपना निर्णय लेगी। दोनों लोग परीक्षा में बैठेंगे, जो परीक्षा को पास करेगा, उसको नौकरी मिलेगी, इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया है।"

ये भी देखें:काफी हॉट एंड हैपनिंग है ‘अक्सर-2’ का ट्रेलर, क्या आपने देखा?

डॉ. सिंह ने कहा, "बीटीसी के अभ्यर्थियों को यह सोचना चाहिए कि कितना बड़ा निर्णय उनके पक्ष में हुआ है, सर्वोच्च न्यायालय का आदेश हुआ है। शिक्षामित्र जो 10-15 वर्षो से पढ़ा रहे थे, उनको वहां से हटाया गया है। सरकार ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के मार्गदर्शन में, जिसने 15-20 वर्षो की सेवा की है, उनको आयु सीमा में छूट दी जा रही है।"



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story