×

परिवार कल्याण मंत्री का निर्देश: यूपी में होगी आठ हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती

महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती जल्द ही शुरू की जाएगी। परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को विभागीय अफसरों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही आठ हजार से अधिक महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।

Aditya Mishra
Published on: 29 Dec 2018 10:13 AM IST
परिवार कल्याण मंत्री का निर्देश: यूपी में होगी आठ हजार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती
X

लखनऊ: महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती जल्द ही शुरू की जाएगी। परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने शुक्रवार को विभागीय अफसरों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जल्द ही आठ हजार से अधिक महिला स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। फिलहाल महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 540 पद कोर्ट में लंबित हैं। उन्हें छोड़कर बाकी रिक्त 8064 पदों पर भर्ती शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें...राष्ट्रीय युवा दिवस: रीता बहुगुणा जोशी- युवा तय करें अपनी दिशा, भारत को विश्वगुरु बनाने में दें योगदान

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक (पुरुष व महिला) अराजपत्रित नियमावली-2018 को भी मंजूरी दी। इसके अलावा समीक्षा के दौरान जेएसएसके कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को दिए जाने वाले मुफ्त भोजन की गुणवत्ता में सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुनने की क्षमता से वंचित चिन्हित बच्चों के फ्री हियरिंग एंड काक्लियर इम्प्लांट की व्यवस्था के लिए सभी जिलों में सीएमओ को पत्र भेजा जा रहा है।

बैठक में मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे सीएचसी व पीएचसी की रिपोर्ट ऑनलाइन मंगाने के बाद वास्तविकता जानने स्वयं केन्द्रों पर औचक निरीक्षण करें तथा सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाएं।

ये भी पढ़ें...PHOTOS: मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का पैदल मार्च, मानसिक जागरूकता बढ़ाने के लिए खास पहल

हेल्थ वेलनेस सेन्टर का खुद करेंगी निरीक्षण

उन्होंने निर्देश दिया कि विभाग ने जिन जिलों में हेल्थ वेलनेस सेन्टर स्थापित कर दिए हैं उनके नाम, संख्या तथा सुविधाओं का विवरण सहित रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध करायी जाए। वह खुद भी औचक निरीक्षण करेंगी। बैठक में प्रदेश में सफल टीकाकरण अभियान, तीन नयी वैक्सीन का सफल टीकाकरण, मातृ वंदना योजना की प्रगति, पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत की जा रही कार्रवाई, आशा व एएनएम के कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ. नीना गुप्ता सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें...चुनाव परिणामों पर रीता बहुगुणा जोशी का बयान, 2019 पर नहीं पड़ेगा प्रभाव



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story