×

कोरोना जल्द से जल्द हो खत्म, घर में रहकर इबादत करें: मोहसिन रजा

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा हम सब जानते है कि रमजान बहुत मुबारक महीना होता है।

Shreedhar Agnihotri
Written By Shreedhar AgnihotriPublished By Shraddha
Published on: 12 April 2021 11:02 PM IST
Mohsin Raza
X

फाइल फोटो 

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, (Minister of State for Minority Welfare) वक्फ एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा (Wr) ने कहा कि हम सब जानते है कि रमजान (Ramadan) बहुत मुबारक महीना होता है। यह महीना इबादत के साथ-साथ एक एहसास भी हमें कराता है कि जब हम रोजे में हों, हम अपने आसपास, समाज में, अपने घर और पड़ोस में कौन परेशान है इसके लिए इबादत करें ताकि हम खुद भी बचें और दूसरों को भी बचायें।

उन्होंने कहा कि जो एहसास रोज़ा रखते वक्त होता है उसे दूसरों तक पहुंचायें। हमारे दीन ने, हमारे मजहब ने, हमको क्या सीख दी है उन सब चीजों को मद्दे नजर रखते हुए हमें किसी की जान बचाने के लिए नमाज छोड़ना पड़ जाये, तो हमें नमाज छोड़कर जान बचानी होगी। इस्लाम का पहला मूल मंत्र है कि हम इंसानी जानों को बचाएं। उन्होंने कहा कि इस बार रमजान मनाएंगे और रमजान में इबादत भी करेंगे, नमाज भी पढ़ेंगे। लेकिन भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से स्वयं को और दूसरों को भी बचाने के लिए इसकी गाइडलाइन्स का पालन करना बहुत जरूरी है। जिन्दगी बचाने के लिए इबादत हम घर पर भी कर सकते हैं। यही हमारा दीन कहता है। रमजान के दौरान हम एक दूसरे की चिंता करते हुए घर में रहकर इबादत करेंगे और एक दूसरे के लिए दुआ भी करेंगे। जिससे कि कोरोना जैसी वबा जल्द से जल्द पूरे देश एवं दुनिया से ख़त्म हो। हम सब सुरक्षित रहेंगे, तो फिर से जिस तरह से हम ईद मनाया करते थे वह ईद का अवसर हम सबको ऊपर वाला फिर से देगा।

Shraddha

Shraddha

Next Story