×

राज्यमंत्री ने जिलाअस्पताल को दिया 100 पीपीई किट और 40 पैकेट सेनेटाइजर

जौनपुर सदर विधान सभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने जिला अस्पताल में सीएमओ रामजी पाण्डेय एवं सीएमएस अनिल शर्मा को 40 पैकेट सेनेटाइजर जिससे एक लाख लीटर सेनेटाईजर तैयार किया जा सकता है। इसके अलावां 100 पैकेट पीपीई किट प्रदान किये हैं।

राम केवी
Published on: 7 May 2020 7:53 PM IST
राज्यमंत्री ने जिलाअस्पताल को दिया 100 पीपीई किट और 40 पैकेट सेनेटाइजर
X

जौनपुर। कोरोना संक्रमण से जनपद की जनता को बचाने के लिए अब जिले के कुछ जनप्रतिनिधि भी आगे आए हैं। इस क्रम में आज जौनपुर सदर विधान सभा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में आवास विकास राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव ने जिला अस्पताल में सीएमओ रामजी पाण्डेय एवं सीएमएस अनिल शर्मा को 40 पैकेट सेनेटाइजर जिससे एक लाख लीटर सेनेटाईजर तैयार किया जा सकता है। इसके अलावां 100 पैकेट पीपीई किट प्रदान किये हैं।

यह सेनेटाईजर अस्पताल को सेनेटाईज करने एवं पीपीई किट कोरोना संक्रमण से लड़ रहे स्वास्थ्य योद्धाओं के लिए दिया गया है। आज मंत्री गिरीशचंद्र यादव के साथ बदलापुर विधायक रमेश चन्द मिश्रा, भाजपा के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह मौजूद रहे। इस अवसर पर बदलापुर विधायक रमेश चन्द मिश्रा ने कुछ मीडिया कर्मियों को भी सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किये गये।

कपिल देव मौर्य जौनपुर

राम केवी

राम केवी

Next Story