×

मंत्री ओम प्रकाश राजभर की फिर बगावत, कहा- BJP चाहेगी तो गठबंधन रहेगा

aman
By aman
Published on: 28 Nov 2017 1:10 PM GMT
मंत्री ओम प्रकाश राजभर की फिर बगावत, कहा- BJP चाहेगी तो गठबंधन रहेगा
X
मंत्री ओम प्रकाश राजभर की फिर बगावत, कहा- BJP चाहेगी तो गठबंधन रहेगा

लखनऊ: यूपी सरकार के मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार के खिलाफ फिर बगावती सुर छेड़ दिया है। राजधानी स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने साफ-साफ कहा, कि 'गुजरात चुनाव में बीजेपी से बात नहीं बनी है। यदि बीजेपी चाहेगी तो गठबंधन रहेगा।'

राजभर ने साफ कहा, कि 'यदि बीजेपी उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करती है, तो भी वह अपनी पार्टी के अध्यक्ष और एमएलए बने रहेंगे। वह अपनी पार्टी को आगे बढाएंगे।'

ये भी पढ़ें ...मंत्री राजभर ने EC के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- आधार से लिंक हो वोटर ​लिस्ट

पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारी कर रही है

राजभर ने आगे कहा, कि 'उनकी पार्टी गुजरात चुनाव की तैयारी कर रही है। वहां चुनाव को लेकर बीजेपी से बात नहीं बनी। जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी। भासपा गुजरात में बीजेपी के खिलाफ अपने प्रत्याशी उतारेगी और चुनाव लड़ेगी।' उन्होंने कहा, कि 'निकाय चुनाव में भी उनकी पार्टी का बीजेपी से गठबंधन नहीं हुआ था।'

लालू की सुरक्षा बहाल की जाए

राजभर ने कहा, कि पिछड़ों, अति पिछड़ों,अति दलितों, नौजवानों के अधिकार को लेकर कोई आवाज बनता है, तो उनके खिलाफ साजिशें रची जाती हैं, ऐसी स्थिति में लालू प्रसाद यादव के पास से जो सुरक्षा हटाई गई है हम उसके पक्षधर नहीं हैं। उन्हें जो 'जेड प्लस' की सुरक्षा मिली थी, वह उनको बहाल किया जाना चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story