TRENDING TAGS :
मंत्रियों को बांटना था पीएम आवास योजना का चेक, कार्यक्रम से पहले कुर्सी पर हुआ दंगल
शाहजहांपुर: अभी तक आपने नेताओं को खुलेआम कुर्सी की खातिर लड़ते- झगड़ते देखा होगा। लेकिन जिले में शुक्रवार को दो अधिकारी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कुर्सी को लेकर भिड़ गए। ये दोनों उस समय भिड़े जब मंत्रियों के आने का समय हो चुका था। इस दंगल से पूरे कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया। हालांकि मंत्रियों के पहुंचने से पहले ही अन्य अधिकारियों ने दोनों को समझाकर शांत कर दिया।
पीएम आवास योजना के बंटने थे चेक
दरअसल जिले में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णाराज और राज्यमंत्री राम कृपाल यादव का गन्ना शोध परिषद में एक कार्यक्रम होना था। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चेक वितरण प्रस्तावित था। दोनों मंत्रियों के आने से पहले यहां परियोजना निदेशक चंद्र शेखर और एडीओ प्रताप सिंह यादव आपस मे भिड़ गए।
दरअसल कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी परियोजना निदेशक की थी। एडीओ प्रताप सिंह यादव को कार्यक्रम में आने वाले लाभार्थियों की जिम्मेदारी दी गई थी। तभी दोनों मंत्रियों के आने से पहले पब्लिक कार्यक्रम में आगे वाली कुर्सी पर बैठ गई और लाभार्थियों को जगह नहीं मिल पाई। जबकि लाभार्थियों को आगे की कुर्सियों पर बैठना था। ये देखकर परियोजना निदेशक चंद्र शेखर का पारा हाई हो गया। उन्होंने एडीओ से कुर्सी खाली कराने के लिए कहा लेकिन एडीओ ने इंकार कर दिया। फिर क्या था दोनों में विवाद होने लगा और वर्चस्व की लङाई देखने को मिली। हालांकि कुछ अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और कार्यक्रम को अच्छे से निपटाने के लिए आग्रह किया।
एडीओ ने स्वीकारा- हुआ था विवाद
एडीओ प्रताप सिंह यादव का कहना है कि ज्यादा कुछ विवाद नहीं हुआ है। कुर्सी खाली कराने को लेकर थोङा विवाद हुआ था। लेकिन सब निपट गया है और कार्यक्रम को अच्छे कराया जा रहा है।