×

मंच गिरने से यूपी के मंत्री आशुतोष बाल-बाल बचे, अधिकारी हुए चोटिल

Gagan D Mishra
Published on: 10 Sept 2017 4:54 PM IST
मंच गिरने से यूपी के मंत्री आशुतोष बाल-बाल बचे, अधिकारी हुए चोटिल
X
मंच गिरने से यूपी के मंत्री हुए घायल, अधिकारियो को भी लगी चोट

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार को खलीलाबाद स्टेडियम पहुंचे प्रदेश के चिकित्सा-शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन मंच गिरने से घायल हो गए, लेकिन चोटें मामूली हैं। उनके साथ सीडीओ और तीन अन्य लोग भी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें...70 साल में खुद कर नहीं पाए, हम 5 महीने में कौन सी फैक्ट्री से निकालें डॉक्टर्स?

आशुतोष टंडन संतकबीरनगर के प्रभारी मंत्री भी हैं। मंच पर में जैसे ही बोलना शुरू किया मुख्य मंच का स्टैंड अचानक गिर गया। जिस समय मंच गिरा उस वक्त मंत्री, जिले के कई अधिकारी और विधायक सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे।

घटना में प्रभारी मंत्री को भी हल्की चोट लगी। सीडीओ हाकिम सिंह, ईडीएम शिशिर श्रीवास्तव भी घायल हुए है।

मंच गिरने के चलते कार्यक्रम स्थलल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग भागने लगे। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई तो मंत्री ने एक मेज पर खड़े होकर अपना संबोधन पूरा किया। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना हो गये।

यह भी पढ़ें...Prostitution Racket चला रहे ‘केंद्रीय मंत्री’ : स्वाति मालीवाल

Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story