×

होशियार ! योगी सरकार कुछ बड़ा करने के मूड में...अब अधिकारियों की बजेगी बैंड

Rishi
Published on: 27 March 2017 4:26 PM IST
होशियार ! योगी सरकार कुछ बड़ा करने के मूड में...अब अधिकारियों की बजेगी बैंड
X

नोएडा : यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना विकास प्राधिकरण की बैठक में कहा कि औद्योगिक नगरी के नाम पर बसाए गए शहर नोएडा में बसपा व सपा शासन काल में विकास की एक भी नींव नहीं रखी गई। 15 साल पहले जिन कंपनियों को यहा निवेश करने की योजना बनाई गई वह आज भी लटकी है। उन्होंने कहा इसकी मुख्य वजह कानून व्यवस्था और अघोषित बिजली कटौती है।

ये भी देखें : एक राष्ट्रपति जो एक साथ कई लड़कियों से करता था सेक्स…इंटर्न को पार्टी में बनाया शिकार

महाना ने सोमवार को कहा कि गुजराज व महाराष्ट्र के मॉडल पर नोएडा का विकास किया जाएगा। सिंगल विंडो सिस्टम प्रणाली लागू की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि घोटालों व भ्रष्टाचार ने प्रदेश की छवि पर दाग लगा दिया है। इस छवि को साफ सुथरा किया जाएगा। महज सफाई कार्यालयों की नहीं बल्कि उनमें काम करने वाले अधिकारियों के दिमाग की भी सफाई की जाएगी। साथ ही पूरे सिस्टम को साफ सुथरा किया जाएगा।

ये भी देखें :क्या कपिल शर्मा के शो पर हंसने से चलता है सिद्धू का घर, अगर हां, तो जानिए कितनी है कमाई?

मंत्री ने कहा अच्छे व खराब अधिकारियों की पहचान के लिए रिव्यू किया जाएगा। योजनाओं को रद्द नहीं किया जाएगा। बल्कि जनता की प्राथमिकता के अनुरूप योजनाओं का क्रियांवन कराया जाएगा।

उन्होंने कहा घोटालों को पकड़कर अधिकारियों को दंडित करना प्राथमिकता नहीं है। प्राथमिकता यह है कि भाजपा सरकार इन पांच सालों में प्रदेश की जनता को क्या-क्या देती है। औद्योगिक विकास मंत्रालय हमेशा से मुख्यमंत्री के पास ही रहा है। लेकिन इस बार यह मंत्रालय दिया गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की मंशा के अनुसार ही प्रदेश को नई पहचान दिलाई जाएगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story