×

श्रम मंत्री मौर्य भी करते थे अपने घर की सफाई

हमें अपना स्वभाव परिवर्तन कर स्वच्छताको आदत में लाकर इसे नित्य क्रिया में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छताअभियान के कारण ही घर-घर शौचालय बनाये गये और लोगों को खुले मेंशौच से मुक्ति मिली।

Harsh Pandey
Published on: 29 April 2023 5:12 PM IST (Updated on: 29 April 2023 5:13 PM IST)
श्रम मंत्री मौर्य भी करते थे अपने घर की सफाई
X

लखनऊ: प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री श्रीस्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा राष्ट्र स्वच्छता के प्रति बेहद जागरूक है। स्वच्छताहमारी संस्कृति रही है। हम साफ-सफाई करने के आदी रहे हैं। महिलाएं सुबह से हीघर को साफ-सुथरा कर लेती थी।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी अपने विद्यार्थीजीवन में घर की साफ-सफाई करता रहा हूँ।

हमें अपना स्वभाव परिवर्तन कर स्वच्छताको आदत में लाकर इसे नित्य क्रिया में शामिल करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छताअभियान के कारण ही घर-घर शौचालय बनाये गये और लोगों को खुले मेंशौच से मुक्ति मिली।

श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य आज एक कार्यक्रम के तहत‘सर्वग्राही स्वच्छता सप्ताह’’ के अवसर पर बोल रहे थे। उन्हांने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर 14 से 20 सितम्बरतक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान ‘सेवा सप्ताह’ का शुभारम्भ किया।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चले स्वच्छ भारत अभियान को सभी लोग ‘स्वच्छता ही सेवा, सिंगल यूजप्लास्टिक से मुक्ति, जल संरक्षण व संवर्धन’ के संकल्पों के साथ अपनायें।इस अवसर पर श्रम मंत्री ने कार्यालय परिसर में झाड़ूलगाकर साफ-सफाई की तथा नाली से गुटका-पन्नी उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

उन्होंने पूरे कार्यालय भवन का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई कराने तथा इसेहमेशा साफ-सुथरा रखने के जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंनेकार्यालय परिसर के लॉन में प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा के साथ आम के दो पौधोंका रोपण किया तथा पौधों को फलदार वृक्ष बनाने के लिए इन्हें ट्री-गार्ड सेघेरने को भी कहा।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story