TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कल से नहीं होगी वैक्सीन की कोई कमी

मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने संतोष अस्पताल पहुंचकर कोरोना मरीज़ों का फोन पर हालचाल जाना।

Ashiki
Published By AshikiReport Bobby Goswami / Neena Jain
Published on: 9 April 2021 11:38 PM IST
मंत्री सुरेश खन्ना बोले- कल से नहीं होगी वैक्सीन की कोई कमी
X

फाइल फोटो 

गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना आज गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने संतोष अस्पताल पहुंचकर कोरोना मरीज़ों का फोन पर हालचाल जाना। इसके बाद उन्होंने संजय नगर के सरकारी अस्पताल का भी जायजा लिया,जो एक कोविड-19 अस्पताल है। यहां पर उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना केस बढ़ रहे हैं और सावधानी की जरूरत है। उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कल से कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।

आई थी वैक्सीन खत्म होने की खबर

आपको यह बता दें,कि पिछले 2 दिनों से लगातार यह बात सामने आ रही है कि कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने नोटिस चस्पा करके बताया है, कि वैक्सीन खत्म हो चुकी है। ऐसे में लोगों की दिक्कतें भी सामने आई। जो लोग वैक्सीन लगवाने के लिए प्राइवेट अस्पताल में जा रहे थे उन्हें वापस लौटना पड़ रहा था।इसके बाद जाहिर है यूपी सरकार की तरफ से बयान आना लाजमी था।इससे पहले प्रशासन ने भी यह साफ किया था कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। और सरकारी केंद्रों पर लग रही है। अब यूपी के कैबिनेट मंत्री ने इसी दौरान गाजियाबाद का दौरा किया,और इस बात को स्पष्ट कर दिया कि वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कल से सब कुछ दुरुस्त व्यवस्था होने का दावा किया है। अब देखना यह होगा कि कल से प्राइवेट अस्पतालों में क्या दोबारा से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो पाता है या नहीं।

यूपी सरकार की पूरी तैयारी

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने बातचीत में कहा कि एक बार फिर से कोरोना तेजी के साथ बढ़ रहा है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता।मंत्री सुरेश खन्ना ने यूपी के आंकड़ों को भी बताया। उन्होंने कहा कोरोना को खत्म करने को लेकर सरकार द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है। इस दौरान मंत्री सुरेश खन्ना के साथ सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे गाजियाबाद के सीएमओ एनके गुप्ता मौजूद रहे...

सहारनपुर में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कोरोना नियंत्रण को दिए निर्देश

वहीं सहारनपुर में सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएं। प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि कोरोना को नियंत्रित करने के लिए विशेष सतर्कता बरती जाएं। उन्होने कहा कि आम जनता में जागरूकता बढाने के साथ-साथ ईलाज की व्यवस्था पूरी तरह से दुरूस्त की जाये।

उन्होने कहा कि जागरूकता के माध्यम से भी संक्रमण को कम किया जा सकता है। उन्होने कहा कि अस्पतालों में कोविड़ के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए समुचित संख्या में बैड की व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कहीं भी ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए। सुरेश खन्ना ने आज सहारनपुर सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों से वार्ता के दौरान यह निर्देश दिये।

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जाए। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि कोरोना से संबंधित एक-एक बिन्दु को बडी गंभीरता से देखा जाए। उन्होने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि जनप्रतिनिधि अपने स्तर से भी अधिक से अधिक जनता को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधिगण सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराएं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सैन्टर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान वहां के कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आप लोगों का रैस्पोंस टाइम जितना अच्छा होगा उतनी ही जल्दी मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सकती है। उन्होने कहा कि मरीजों के साथ भी अपने घर के व्यक्ति की तरह बरताव किया जाए। उन्होने कहा कि अपनी जिम्मेदारियों का बडी ही गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मरीजों से मानवीय आधार पर बात की जाए।

उनकी समस्याओं से सम्बधिंत को तत्काल जानकारी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि होम आईसोलेशन वाले मरीजों से निरंतर वार्ता कर उनके पल्स और ऑक्सीजन की मात्रा की जानकारी लेते रहें।



\
Ashiki

Ashiki

Next Story