×

UP: अलीगढ़ में गंदगी देखकर भड़के कृषि मंत्री शाही, अधिकारियों के बारे में कह दिया अपशब्द

UP: यूपी BJP के सीनियर नेता और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही अलीगढ़ में गन्दगी को लेकर इस कदर नाराज हुए कि अधिकारियों को अपशब्द तक कह डाला, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Krishna Chaudhary
Published on: 14 Oct 2022 3:59 PM IST
X

अलीगढ़ में गंदगी देखकर भड़के कृषि मंत्री शाही, अधिकारियों के बारे में कह दिया अपशब्द: Photo- Newstrack

Aligarh News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सरकार में बैठे लोग अधिकारियों पर तमतमाए हुए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही से लेकर कैसरगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह तक सूबे के अधिकारियों के खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपी बीजेपी के सीनियर नेता और कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही ( Agriculture Minister Surya Pratap Shahi) अलीगढ़ में इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने अधिकारियों को लेकर अपशब्द तक कह डाला, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, कल यानी शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) अलीगढ़ आने वाले हैं। लिहाजा कृषि मंत्री बुधवार शाम को ही उनके दौरे से जुड़े तैयारियों का जायजा लेने अलीगढ़ पहुंच गए थे। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के बाद कैबिनेट मंत्री आज सुबह अलीगढ़ की सड़कों पर साफ सफाई का निरीक्षण करने निकल पड़े। इस दौरान उनके साथ अलीगढ़ के बीजेपी सांसद सतीश गौतम भी थे।

गंदगी देख भड़के शाही, अधिकारियों को कह दिया अपशब्द

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही स्मार्ट सिटी के नवागत कार्यालय हैबिटेट सेंटर का निरीक्षण करने के बाद अचलताल इलाके में पहुंचे, यहां प्रसिद्ध गिलहराज मंदिर के आसपास पसरी भारी गंदगी को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई। उसी समय कोल क्षेत्र से बीजेपी विधायक अनिल पराशर भागे-भागे उनके पास आए। तो शाही ने उन्हें देखकर कहा कि बहुत देर तक सोए रहते हो। जनप्रतिनिधि सोए रहते हैं, इसलिए अधिकारी हरामखोरी करते रहते हैं।

उनका ये बयान किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इससे पहले गुरूवार को कैसरगंज से बीजेपी सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह बाढ़ पीड़ितों के लिए बदइंतजामी को लेकर जिला प्रशासन पर जमकर बरसे। उन्होंने प्रशासन को नकारा करार देते हुए कहा कि यहां सब भगवान भरोसे हैं। लोग अब वर्षा रूकने का इंतजार कर रहे हैं, तभी राहत मिलेगी। बीजेपी सांसद ने कहा कि उन्होंने अब तक अपने जीवन में बाढ़ को लेकर ऐसा कुप्रबंधन नहीं देखा है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story