TRENDING TAGS :
मंत्री ने पहले कर्मचारी से पहने जूते, फिर की भगवान राम से तुलना
यूपी के शाहजहांपुर में योग दिवस मनाने के बाद प्रभारी मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जूते पहनाने के लिए कहा था। जब उसने मंत्री को जूता पहनाया तो किसी उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद मीडिया मे ये मुद्दा छा गया।
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में योग दिवस मनाने के बाद प्रभारी मंत्री ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जूते पहनाने के लिए कहा था। जब उसने मंत्री को जूता पहनाया तो किसी उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद मीडिया मे ये मुद्दा छा गया।
ये भी देंखे:लोकसभा में तीन तलाक पर बिल पेश करने के पक्ष में 186 और विपक्ष में 74 वोट पड़े
उसके बाद मंत्री जी ने मीडिया से बात कर सफाई देते हुए बेतुका बयान दे दिया। उन्होंने भगवान राम की मिसाल देकर कहा कि इस बात की तारीफ आप लोगो को करना चाहिए।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा मंत्री जी को जूते पहनाने के मामले पर मंत्री ने मीडिया का सामना किया है। प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बेतुका बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'भारतीय संस्कृति में कोई हमारा बच्चा इस युग में उलटी उम्मीद करता है कि बाप हमे जूता पहनाएं। अगर हमारा भईया भतीजा या कोई परिवार का व्यक्ति हमे अगर जूता पहना दें। ये हमारा वो देश है। जहां भगवान के खङावों का भरत जी ने 14 साल सहज कर रखा था। आपको तो इस बात की तारीफ करनी चाहिए'।
ये भी देंखे:जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में फायरिंग, केपी रोड इलाके में सुनी गईं आवाजें
आपको बता दें वीआईपी कल्चर तो खत्म कर दिया गया। लेकिन योगी के कुछ मंत्री ऐसे है जिनको वीआईपी कल्चर कुछ ज्यादा ही पंसद है। यही कारण था कि वह भरी महफिल मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जूते पहन रहे हैं। और उसके बाद मीडिया का सामना भी करके बेतुका बयान दे रहे है।