×

नाबालिग बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा-मुझे बचा लो साहब, पिता करना चाहता है रेप

मां के साथ नौबस्ता थाने पहुंची नाबालिग बच्ची ने पुलिस में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लड़की ने बताया कि उसका पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता है। मां ने भी नाबालिग बच्ची के साथ पिता द्वारा अश्लील हरकत करने और रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया।

zafar
Published on: 8 Oct 2016 3:48 PM IST
नाबालिग बेटी ने पुलिस से लगाई गुहार, कहा-मुझे बचा लो साहब, पिता करना चाहता है रेप
X

minor girl-accuse father

कानपुर: एक नाबालिग लड़की और उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग ने पुलिस से कहा था कि उसका पिता उसके साथ रेप करना चाहता है। मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

इज्जत की गुहार

-मां के साथ नौबस्ता थाने पहुंची नाबालिग बच्ची ने पुलिस में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

-लड़की ने बताया कि उसका पिता उसके साथ छेड़छाड़ करता है।

-मां ने भी नाबालिग बच्ची के साथ पिता द्वारा अश्लील हरकत करने और रेप का प्रयास करने का आरोप लगाया।

-मां ने कहा- साहब मेरी बेटी की इज्जत बचा लो उसका बाप बेटी पर बुरी नीयत रखता है।

कांटा बना बाप

-आरोपी पिता राज मिस्त्री का काम करता है। पत्नी के अलावा परिवार में बेटी और दो छोटे बेटे हैं।

-नाबालिग बेटी 11वीं की छात्रा है। वह इंजीनियर बनने के लिए अभी से पढ़ाई में जुटी है, लेकिन पिता के चरित्र से उलझन में रहती है।

-आरोपी की शादी 20 साल पहले हुई थी। मारपीट से परेशान पत्नी कुछ साल बाद उसे छोड़ कर मायके चली गई थी।

हिरासत में हैवान

-पत्नी 5 साल बाद फिर ससुराल लौटी तो पिता बेटी से छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर दोनों को पीटता था।

-बीते शुक्रवार की रात को आरोपी ने बेटी के साथ जबर्दस्ती का प्रयास किया, जिसके बाद मां-बेटी थाने पहुंच गईं।

-सीओ गोविन्द नगर ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक घटना की जाच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

-पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...

minor girl accuse father molestation police register case

minor girl accuse father molestation police register case



zafar

zafar

Next Story