×

तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ रेप, एक आरोपी की पहचान हुई

By
Published on: 7 May 2016 5:35 PM IST
तमंचे के बल पर नाबालिग के साथ रेप, एक आरोपी की पहचान हुई
X

शामली: थाना बाबरी के गांव भनेडा जट में पानी लेने गई एक युवती को तमंचे के बल पर गांव के दबंग ने अपने साथी के साथ उठा लिया। दोनों ने मिलकर उसके साथ रेप किया। विक्टिम को मेडिकल जांच के लिए मुजफ्फरनगर भेजा गया है।

क्या है मामला ?

-शामली के थाना बाबरी के गांव भनेडा जट का मामला।

-नाबालिक युवती नलकूप पर पानी लेने जा रही थी।

-तभी गांव के दबंग परवेज और उसका साथी तमंचे के बल पर उसे उठा ले गए और रेप किया।

-आरोपी विक्टिम को उसी हालत में छोड़कर वहां से फरार हो गए।

पास के जंगल में मिली थी युवती

-पानी लेने गई युवती जब काफी देर तक घर नहीं लौटी तो घर वालों ने तलाशना शुरू किया।

-तलाशी के दौरान पास के जंगल में युवती को खून से लथपथ पड़ा देखा।

-होश आने पर विक्टिम ने घर वालों को आपबीती बताई।

आरोपियों ने धमकाया था

विक्टिम ने बताया कि आरोपियों ने जाने से पहले उसे धमकाते हुए कहा था कि अगर घरवालों या पुलिस के सामने जुबान बंद रखने की हिदायत दी थी। कहा, था कुछ बोलने पर जान से मार दूंगा।

आरोपियों की तलाश शुरू

पुलिस के मुताबिक आरोपियों में से एक की पहचान हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक पुलिस को उनका कोई सुराग नहीं मिला है।



Next Story