×

शौच के लिए गई थी नाबालिग, गैंगरेप कर पेड़ से लटका दी लाश

By
Published on: 28 May 2016 2:50 PM IST
शौच के लिए गई थी नाबालिग, गैंगरेप कर पेड़ से लटका दी लाश
X

बहराइच: शौच के लिए घर से निकली नाबालिग युवती को गांव के ही तीन युवकों ने किडनैप कर रेप किया। इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका दिया। इस मामले में युवती के पिता ने गांव के ही तीन युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तीनों युवक रात से ही गांव से फरार हैं। इस घटना के बाद एसपी सालिकराम वर्मा ने चार सिपाहियों को लापरवाही बरतने पर सस्‍पेंड कर दिया है।

क्या है मामला ?

-घटना कोतवाली नानपारा अंतर्गत माघी गांव की है।

-जहां राकेश (बदला हुआ नाम) शुक्रवार शाम को घरेलू काम के चलते अपने ससुराल सरैंया गांव में गए थे।

-घर पर पत्नी, बेटी और परिवार के अन्य सदस्य थे।

-रात नौ बजे राकेश की 14 साल की बेटी रीना (बदला हुआ नाम) शौच के लिए घर से निकली थी।

-इसी दौरान रीना को किडनैप कर लिया गया।

-उसे घर से एक किलोमीटर की दूरी पर मोहन के खेत में ले जाकर तीन युवकों ने रेप किया।

-इसके बाद रीना की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को यूकेलिप्टस के पेड़ से बांध दिया।

परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर की खोजबीन

-रात 10:30 बजे जब राकेश घर लौटे तो पत्नी ने बेटी के घर वापस न लौटने की बात कही।

-इस पर राकेश ने पड़ोसियों को बुलाकर खोजबीन शुरु की।

-आसपास के खेतों में खोजने के बाद नानपारा बस अड्डा और रेलवे स्टेशन के साथ ही गांव में भी खोजबीन की गई।

-लेकिन कहीं भी रीना का पता नहीं चला।

-रात 2 बजे के आसपास परिवारीजन थक हारकर घर लौट आए।

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस

खेत में पेड़ से लटकता मिला शव

-शनिवार सुबह ग्रामीण जब खेत के लिए निकले तो मोहन के खेत में रीना का शव दुपट्टे से बंधा देखकर सब दंग रह गए।

-इसकी सूचना राकेश के परिवार और पुलिस को दी गई।

-पुलिस के आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया।

तीनों आरोपी फरार

-मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

-पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

-युवती के पिता ने गांव के ही तीन युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी है।

-तीनों युवक रात से ही गांव से फरार हैं।

-पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।



Next Story