TRENDING TAGS :
मासूम ने थाने में लगाई गुहार, बोली- इंस्पेक्टर साहब ! ये गुल्लक ले लो और मेरी मम्मी को न्याय दो
एक बेटी अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर भटक रही है। नजारा है प्रदेश के मेरठ का जहां मंगलवार(27 जून ) को पांच वर्षीय मानवी आईजी को रिश्वत
मेरठ : एक बेटी अपनी मां को न्याय दिलाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर भटक रही है। नजारा है प्रदेश के मेरठ का जहां मंगलवार(27 जून ) को पांच वर्षीय मानवी आईजी को रिश्वत देने के लिए पहुंची। उसने आईजी को गुल्लक देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले में आईजी ने जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
क्या है पूरा मामला
- गंगानगर आई ब्लॉक के मकान नंबर 323 निवासी शांतिस्वरूप शर्मा की बेटी सीमा कौशिक का विवाह कपसाड़ निवासी संजीव के साथ हुआ था।
- परिजनों के अनुसार पति से विवाद के बाद सीमा अपनी बेटी मानवी के साथ करीब चार साल से मायके में रहती थी।
- उसने अपने पित संजीव के खिलाफ कोर्ट में केस किया था। लेकिन पुलिस ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की।
- 29 अप्रैल 2017 को पत्रकार रोहित की बहन ने सीमा कोशिक ने आत्महत्या की थी।
- जिसमें सीमा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। सीमा के परिजनों ने पति सहित दो देवर सास और ससुर पर रिपोर्ट लिखवाई थी।
- पति संजीव को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया जबकि बाकी लोग पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
- परिजनों के मुताबिक परसों सीमा के ससुर रामभूल और उसके देवर को पुलिस ने पकड़ लिया था लेकिन साठगांठ करने के बाद उसको छोड़ दिया गया।
- इनसब के बाद आज (27 जून ) छोटी बच्ची मानवी शर्मा अपने नाना और मामा के साथ अपने हाथों में गुल्लक लेकर आईजी ऑफिस पहुंची।
- उसने कहा कि रामभूल को पकड़वाने के लिए मैं साहब को पैसे देने आई हूं।
गिरफ्तारी को लेकर पहुंची थी थाने
- आरोप है कि मरने से पहले अपने पति के खिलाफ कार्रवाई को लेकर थाना सरधना में पहुंची थी।
- आरोप है कि दरोगा ने मजाक में कहा था कि जाकर फांसी लगा लो तुम्हारा पति गिरफ्तार हो जाएगा।
- परिजनों ने उसके पति समेत पांच लोगों को नामजद किया है। जिसमें संजीव के भाइयों के अलावा पिता और मां भी है।
बीजेपी विधायक पर दबाव बनाने का आरोप
- सीमा के परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नही कर रही है।
- इसकी जांच थाना गंगानगर का सब इंस्पेक्टर कर रहा है। लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नही करने का दबाव है।
- सरधना विधायक संगीत सोम ने आरोपियों को गिरफ्तार नही करने का दबाव बनाया हुआ है।
-उनका कहना है कि एसएसपी मामले में गिरफ्तारी के निर्देश दे तो आरोपी गिरफ्तार हो जाऐंगे।
आईजी मिलकर लगाई गुहार
- सीमा के पिता शांति स्वरूप और भाई रोहित आईजी रामकुमार से मिले है।
- उनके साथ सीमा की पांच साल की बेटी हाथ में गुल्लक लिए मानवी थी। जो कि आईजी रामकुमार ने मिलकर न्याय की गुहार लगाई।
- आईजी ने परिजनों को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
- आईजी ने मानवी की गुल्लक उसे वापस दे दी। जो कि बाहर आते समय नीचे गिर कर टूट गई।
फोटो—आईजी के यहां गुल्लक लेकर पहुंची मानवी