TRENDING TAGS :
7 महीने से कर रहे थे दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुई परिजनों को जानकारी
मेरठः इंचौली थाना क्षेत्र के एक गांव में सात महीने से युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए सोमवार को एसएसपी से शिकायत की है। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
पड़ोसी पर लगाया दुष्कर्म कराने का आरोप
-मामला इंचौली थाना क्षेत्र खरदौनी गांव का है।
-पीड़ित महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाली फरजाना पत्नी शहजाद पर आरोप लगाया है।
-उसने कहा कि फरजाना ने उसकी नाबालिक बेटी के साथ दुष्कर्म कराया है।
-किशोरी को किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
-डर के चलते किशोरी ने यह बात परिजनों से छुपाए रखी।
-आरोपी महिला करीब सात महीने से देवर और उसके दोस्त से दुष्कर्म कराती रही।
-किशोरी के गर्भवती होने पर मामला परिजनों के सामने आया।
एसएसपी ऑफिस पहुंचे परिजन
-पीड़ित परिवार सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा।
-परिजनो ने एसएसपी से आरोपियों को अरेस्ट करने की गुहार लगाई है।
-परिजनों का कहना है कि 23 अगस्त को इंचौली थाने में फरजाना, उसके देवर जाहिद तथा परवेज के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
-आरोप है कि 13 दिन बीत गए है, लेकिन आरोपी खुले आम घूम रहे है।
-आरोपी युवक परिजनों को जान से मारने की धमकी दे रहे है।
-इस मामले में एसएसपी जे़ रविन्द्र गौड ने इंचौली थानाध्यक्ष को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए है।