TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur: मिर्जापुर के 7 साल के 'गुरु' की उंगलियां तबले पर ऐसी थिरकीं, जो देखा दंग रह गया

गुरु के पिता कहते हैं पीएम मोदी के 'आपदा को अवसर' में बदलने वाली बात उनके दिल को छू गई। लॉकडाउन ख़त्म होते ही उन्होंने बेटे को संगीत की शिक्षा दी। जिसका नतीजा सबके सामने है।

aman
Written By aman
Published on: 12 Aug 2022 6:33 PM IST
X

Mirzapur Tabla Player Guru

Mirzapur Tabla Player Guru : मिर्जापुर (Mirzapur) के एक बच्चे की चर्चा इन दिनों इलाके में खूब हो रही है। दरअसल, जिले में लोक कला संगीत कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति प्रचारिणी समिति की ओर से आयोजित की गई। इस पांच दिवसीय समारोह के चौथे दिन 07 वर्षीय बच्चे ने तबले पर उंगलियों की वो करामात दिखाई, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली। इस नन्हे तबला वादक का नाम है 'गुरु'।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में आयोजित पांच दिवसीय लोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुरुआती दो दिनों में लोक संगीत, कजली व सुगम संगीत की प्रस्तुति हुई। शेष 3 दिन उप-शास्त्रीय तथा शास्त्रीय संगीत जिनमें गायन, वादन और नृत्य की प्रस्तुति विभिन्न कलाकारों ने दिया। मगर, कार्यक्रम के चौथे दिन रमई पट्टी मिर्जापुर के रहने वाले सात वर्ष के गुरु ने तबला वादन की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया।

..जब तबले पर थिरकी नन्ही उंगलियां

तबले पर थिरकते गुरु की नन्ही अंगुलियां और तबले की मधुर आवाज ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आपको बता दें, गुरु जिले के अग्रसेन ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की कक्षा 1 में पढ़ते हैं। गुरु को प्यार से सभी गन्नू भी बुलाते हैं। गुरु के पिता शैलेश महाराज मिर्ज़ापुर दीवानी कचहरी में वकील हैं। कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन के चलते जब स्कूल बंद हो गया था, तब गुरु के पिता ने उन्हें संगीत सिखाने का मन बनाया।

पिता ने 'आपदा को अवसर' में बदला

इस बारे में गुरु के पिता शैलेश महाराज कहते हैं कि, कोरोना के रूप में ऐसी आपदा आई जिस दौरान सभी कामकाज बंद हो गए, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक बात उनके दिल को छू गई। उन्होंने कहा, कोरोना महामारी के बीच पीएम मोदी ने कहा था 'आपदा को अवसर' में बदलने का कार्य होना चाहिए। बस इसी के स्लोगन को अपनाते हुए उन्होंने अपने बेटे गुरु को संगीत की शिक्षा दी। गुरु को संगीत की तालीम घर पर दी जाने लगी।

लॉकडाउन खत्म होते ही दी संगीत शिक्षा

गुरु का तबला के प्रति रुझान देख पिता शैलेश ने लॉकडाउन खत्म होते ही आचार्य पृथ्वी कुमार नारंग के पास ले गए। आपको बता दें कि, पृथ्वी कुमार नारंग दिल्ली घराने से ताल्लुक रखते हैं। नारंग महाराज ने गुरु को अपने घराने का शिष्य बनाकर संगीत सिखाना शुरू कर दिया। बेहद कम समय में गुरु ने तबला की बारीकियां सीखी। इस समय गुरु और गुरु की बड़ी बहन यशु पढ़ाई के साथ-साथ संगीत की शिक्षा ले रही हैं।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story