×

Mirzapur News: स्वस्थ हैं विधायक राहुल कोल, मुम्बई में भर्ती होने की खबर झूठी

Mirzapur News: हाल ही में मिली जानकारी से ये बात सामने आई है कि राहुल प्रकाश कोल स्वस्थ हैं और दिल्ली में रूके है।

Brijendra Dubey
Published on: 17 Aug 2022 1:00 PM IST (Updated on: 17 Aug 2022 2:11 PM IST)
MLA Rahul Kol chhanbey is healthy
X

विधायक राहुल कोल (photo: social media )

Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद के छानबे विधानसभा सीट से अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के मुंबई में भर्ती होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्होंने इसका खंडन किया है राहुल प्रकाश कोल ने बताया कि वह दिल्ली में रुके हुए हैं जहां वह स्वस्थ हैं। मुंबई में भर्ती होने की खबर को उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि वह दिल्ली में रुके हुए हैं जहां पर दिल्ली में ही स्थित आवाज से उनका उपचार चल रहा है वही उनको अस्पताल में भर्ती नही कराया गया है।

कुछ दिनों पहले अफवाह उड़ी थी कि कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया है कि राहुल कोल कैंसर से पीड़ित है जहां उनका उपचार मुंबई में स्थित एक अस्पताल में चल रहा है जहां पर वह भर्ती हैं ऐसे में खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक राहुल खोलने फोन पर बात करते हुए कहा है कि वह दिल्ली में रुके हुए हैं जहां पूरी तरीके से स्वस्थ हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरें झूठी है।

2017 के बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में राहुल प्रकाश कोल ने 96 विधानसभा सीट से अपना दल एस के टिकट पर चुनाव में जीत हासिल करके दूसरी बार विधायक बने हैं हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाली सूची में भी उनका नाम दर्ज था जिसके बाद काफी बवाल हुआ था ऐसे में अब उनके कैंसर से पीड़ित होने व पताल में भर्ती होने की खबर भी सोशल मीडिया पर चलने लगी जिसके बाद राहुल ने इसका खंडन किया है



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story