×

Mirzapur: न्यू पीएचसी में घुसा बारिश का पानी, जलभराव में कराया महिला का प्रसव

Mirzapur: जिले के हलिया नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज के परिसर में घुटने भर पानी भर गया। पानी भरने के चलते मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Brijendra Dubey
Published on: 21 July 2022 3:25 PM IST
Mirzapur News
X

नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में घुसा पानी। 

Mirzapur: जिले के हलिया नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज (New Primary Health Center Drummondganj) के परिसर में घुटने भर पानी भर गया। पानी भरने के चलते मरीजों तथा स्वास्थ्य कर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बुधवार रात आठ बजे पटेहरा गांव से बारिश के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू होने पर अस्पताल आई प्रसूता गीता देवी का सुरक्षित प्रसव एएनएम हीरावती ने घुटने भर पानी में करवाया।

अस्पताल परिसर में पानी भरा होने के कारण प्रसूता और उसके परिजन प्रसव होने के दो घंटे बाद अपने घर चले गए। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (New Primary Health Center Drummondganj) परिसर के बगल से बहने वाला नाला तेज बारिश होने से उफना गया और पानी अस्पताल परिसर और स्वास्थ्य कर्मियों के घरों में घुटने भर पानी लगने लगा, बारिश के कारण पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप रही जिससे स्वास्थ्य कर्मियों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।

नाली बंद होने से सीएचसी हलिया में हुआ जल जमाव: CMO

सीएमओ राजेंद्र कुमार ने कहा कि नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया (New Primary Health Center Halia) में बारिश ज्यादा होने से नाली बंद हो गया, इसलिए जल जमाव हो गया। सीएचसी लालगंज (CHC Lalganj) के प्रभारी को निर्देश दिया गया है, पानी निकलवाया जा रहा है। किसी भी मरीज को शिफ्ट नही किया जाएगा। व्यवस्थाएं की जा रही है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story