×

Mirzapur News: विन्ध्य कारीडोर के बन जाने से यात्रियों को आराम, व्यवस्थाओं में कोई बदलाव नहीं- डॉ नीलकंठ तिवारी

Mirzapur News: पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी विन्ध्याचल पहुुंचकर निमार्णाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Vidushi Mishra
Published on: 4 July 2021 10:52 PM IST
State Minister of State for Tourism Neelkanth Tiwari reached Vindhyachal and inspected the Vindhya Corridor
X

प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर किया निरीक्षण(फोटो- सोशल मीडिया)

Mirzapur News: प्रदेश के पर्यटन राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी विन्ध्याचल पहुुंचकर निमार्णाधीन विन्ध्य कारीडोर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। अष्टभुजा निरीक्षण गृह मे मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो के साथ बैठक कर प्रगति की जानकारी लिए।

समीक्षा के दौरान उन्होने कहाकि कार्य मे और तेजी लाकर छूटे हुये अवशेष भवनो को हटाते हुये मलबो को तत्काल हटाकर समतल बनाये ताकि कारीडोर का शिलान्यास करवाकर निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जा सकें।

कारीडोर भ्रमण के दौरान मंत्री द्वारा मन्दिर से गंगा घाट मार्ग, कोतवाली गली, न्यू वीआईपी एवं पुरानी वीआईपी मार्ग सहित मन्दिर परिसर के चारो तरफ भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा सुचिस्मिता मौर्य भी उपस्थित रही।

पर्यटन स्थलो के विकास के बारे मे विचार विर्मश

कारीडोर के प्रगति के बारे मे अपने-अपने सुझाव दिये। यह भी चर्चा की गयी कि विन्ध्याचल मन्दिर के परिसर मे स्थित अन्य देवी देवताओ के मन्दिरो के बारे मे नये ढंग से स्थापित किये जाने की भी चर्चा की गयी। बैठक मे मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र द्वारा कारीडोर के प्रगति एवं अवशेष कार्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने जनपद मे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये जनपद के फाल यथा लखनिया दरी, सिद्धनाथ की दरी, विढमफाल, टांडा फाल, कुशियरा फाल सहित अन्य पर्यटन स्थलो के विकास के बारे मे विचार विर्मश किया।

फोटो- सोशल मीडिया

मंत्री द्वारा कहा गया कि पर्यटन के विकास के लिये जो भी सम्भव हो प्रस्ताव बनाकर भेजा जायें उस पर बजट पर्यटन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। बैठक के बाद उपस्थित स्थानीय प्रतिनिधियो से वार्ता के दौरान विकास परिषद के गठन का असर विन्ध्यवासिनी मन्दिर व्यवस्था को प्रभावित नही करेगी । भ्रमण के दौरान उन्होंने माँ गंगा का स्पर्श कर आशीर्वाद भी प्राप्त किया ।

मन्दिर के चारो तरफ जो अन्य मन्दिर मौजूद है उन्हें भी अन्यत्र विस्थापित करने पर मौजूद अधिकारियों से बात की । अष्टभुजा डाक बंगले पर उन्होंने बताया कि विन्ध्य धाम विकास परिषद से विन्ध्यवासिनी मन्दिर पर जो तीर्थपुरोहितों की व्यवस्था है उसके किसी प्रकार की बदलाव नही होगी ।

परिषद का गठन ब्रज में परिषद व्यवस्था की सफलता के अनुभवों के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है । परिषद के गठन से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यंत लाभकारी व्यवस्था प्राप्त होगी । कॉरिडोर से समूचे विन्ध्यक्षेत्र का चतुर्दिक विकास होगा । निकट भविष्य में कॉरिडोर का शिलान्यास मुख्यमंत्री के कर कमलों से होना है ।

इस अवसर पर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मझवां विधायक शुचिस्मिता मौर्य, मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार , पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी यू पी सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे ।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story