×

Mirzapur News: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क का किया शुभारंभ

Mirzapur News: वन महोत्सव के मिशन वृक्षारोपण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावा एसपी ने महिला हेल्प डेस्क का भी शुभारंभ किया।

Brijendra Dubey
Report Brijendra DubeyPublished By Chitra Singh
Published on: 4 July 2021 11:15 PM IST
Women Help Desk Room
X

महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ

Mirzapur News: वन महोत्सव (Van Mahotsav) के मिशन वृक्षारोपण (Tree planting) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) द्वारा पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। फावड़ा चलाकर श्रम दान किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ भी किया।

बता दें कि जनपद के विभिन्न थानों चौकियों पर भी वृक्षारोपण किया गया। पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही आवश्यक है। जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी। उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा। वृक्षारोपण को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु जनपद के सभी थाना, कार्यालयों पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण की गुणवत्ता सुधारने की भावना से प्रेरित व कटिबद्ध होकर प्रयास करने के साथ-साथ वृक्षारोपण किया गया।

विंध्याचल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की महत्वाकांक्षी योजना महिलाओं के स्वावलम्बन हेतु "मिशन शक्ति " (Mission Shakti) की शुरुआत की गई। इसी के अंतर्गत रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने स्थानीय कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क कक्ष का शुभारंभ किया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा , नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. सन्तोष कुमार सिंह के अलावा कई स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे ।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story