×

Mirzapur: सावधान यात्रा में ओम प्रकाश राजभर ने जनता को किया संबोधित, कहा- काशी राम का चेला हूं

Mirzapur: ओम प्रकाश राजभर द्वारा निकाली गई सावधान यात्रा आज जिले के जमालपुर के देवकली इंटर कॉलेज पहुंची। इस दौरान शिक्षा के साथ बेरोजगारी व महगांई के मुद्दे पर सरकार को जमकर निशाना साधा।

Brijendra Dubey
Published on: 9 Oct 2022 9:49 PM IST
X

ओम प्रकाश राजभर

Mirzapur: सुभासपा पार्टी (Subhaspa Party) के द्वारा पूरे प्रदेश में सावधान यात्रा (Savdhaan Yatra) निकाला जा रहा है। ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) द्वारा निकाली गई सावधान यात्रा आज मिर्ज़ापुर जिले के जमालपुर में स्थित देवकली इंटर कॉलेज पहुंचा, जहां पर ओम प्रकाश राजभर ने कायकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर ओम प्रकाश राजभर ने संबोधन की शुरूआत खुद को काशी राम का चेला बताकर किया, जहां उसके बाद एक सामान शिक्षा के साथ बेरोजगारी व महगांई के मुद्दे पर सरकार को जमकर निशाना साधा।

अमीर और गरीब को लेकर भी राजभर ने कही बात

मिर्जापुर के कैलहट में सावधान यात्रा लेकर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अगले चुनाव में किसी भी दल के साथ जाने का इशारा किया। कहा कि राजनीति में कोई चीज असम्भव नहीं है। सभी दरवाजे खुले हैं। यात्रा के दौरान 26 जिलों से होकर मिर्जापुर पहुंचे थे। उन्होंने संगठन को मजबूत करके 25 करोड़ की आबादी को उनका हक दिलाने की लडाई हैं। डीजीपी खड़ा होकर मुझे सैल्यूट मारता है तो यह जनता ताकत बताया। शिक्षा को लेकर बोलते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज देश में दो शिक्षा व्यवस्था है। अमीर का बच्चा कॉन्वेन्ट स्कूल में क से कंप्यूटर पढ़ते है और सरकारी विद्यालय के बच्चे क से कबूतर पढ़ाया जाता है। देश में कान्वेंट व सरकारी स्कूल में की शिक्षा व्यवस्था एक होनी चाहिये।

जातीय जनगणना पर दिया जोर

ओम प्रकाश राजभर ने कहा जब तक जातिय जनगणना नहीं होगी तब तक सबको बराबर हिस्सा नहीं मिलेगा। एक समान शिक्षा की वकालत करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। कक्षा 4 से ही रोजगार परक शिक्षा देने की व्यवस्था की जाए। देश गरीबों की शिक्षा को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नही है। ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि एक तरफ भारतीय रिजर्व बैंक उद्योगपतियों के कर्ज को माफ कर रही हैं। दूसरी ओर गरीबों के बिजली का बिल भी नहीं माफ हो रहा है । इसके लिए लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं ।

नाम लिए बिना ओम प्रकाश राजभर ने साधा निशाना

नेता का बिना नाम लिए बगैर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पहले आरक्षण दिलाने की बात करते थे। अब जुबान क्यों बंद हो गई है। सात माह हो गया। मंत्री भी बन गये। आरक्षण की मांग क्यों नहीं उठाते हैं। राजभर ने कहा कि 25 करोड़ की आबादी जिनको उनका हिस्सा नहीं मिला है उनको वह जोड़ने की तैयारी में लगे हैं । चुनाव के पहले संगठन को मजबूत करना है।

भाजपा से गठबंधन में सवाल पर कहा, सभी रास्ते खुले है

ओम प्रकाश राजभर ने कहा केंद्र, यूपी, बिहार में गठबंधन की सरकारें हैं। केंद्र मे भाजपा 50 के सहारे हैं तो यूपी में तीन और बिहार में दो पार्टियों के गठबंधन सरकार बनी है । कहा कि नीतीश कहते थे कि सन्यास ले लूंगा भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा । भाजपा से गठबंधन कर सरकार चलाया था। गठबंधन के सवाल पर कहा कि हमारे लिए सारे रास्ते खुले है। अभी गठबंधन को लेकर हम नही सोच रहे है।

शराब बंदी की मांग को लेकर कही बात

राजभर ने कहा कि परिवार में सबसे दुखी महिलाएं होती हैं। पति 300 रुपये कमा लेता है तो 200 की पी कर आता है। घर आता तो परेशान परिवार ही होता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को तैयार किया जा रहा है । जिस दिन वह झाड़ू बेलन लेकर उतर जायेगी उस दिन शराब बंद हो जायेगा। चुनाव मे किसकेे साथ जायेंगे । इस पर कहा कि सभी दरवाजे खुले हैं और राजनीति में सब संभव है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story