×

Mirzapur Accident News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की अलग अलग सड़क दुर्घटना में महिला समेत 14 लोग घायल, बिहार झारखंड के है घायल श्रद्धालु

Mirzapur News Today: हीं दूसरी घटना महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही स्नानार्थियों की स्कॉर्पियो-कार की आपस में सोमवार की सुबह में आमने-सामने टक्कर हो गई।

Brijendra Dubey
Published on: 10 Feb 2025 3:56 PM IST
Mirzapur News Today 14 People Including Woman Injured in Road Accident Involving Devotees Returning From Mahakumbh
X

Mirzapur News Today Road Accident Involving Devotees Returning From Mahakumbh

Mirzapur News: मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के बेला जंगल में महाकुंभ में स्नान कर लौट रहे बिहार के श्रद्धालुओं की बोलोरो खड़ी बस में टकरा गई। जिसमें महिला समेत 6 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज मड़िहान के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। वहीं दूसरी घटना महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही स्नानार्थियों की स्कॉर्पियो-कार की आपस में सोमवार की सुबह में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में सवार 12 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

दो सड़क हादसे में कुल 14 लोग घायल

यूपी के मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तहसील के लूसा और मड़िहान में प्रयागराज संगम के महाकुंभ में स्नान के बाद बिहार लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी बेला जंगल के पास खड़ी बस में टकरा गई। टक्कर इतना जोरदार था कि हादसे में कुल छः लोग घायल हो गए। घायलों में रितिक कुमार गुप्ता 30,शकुंतला देवी 45, सावित्री देवी 45, रमेश कुमार गुप्ता 60, संतोष गुप्ता 22, प्रीतम गुप्ता 15 घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मड़िहान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां पर इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक महिला को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

दूसरी घटना

राजगढ़ थाना क्षेत्र के लूसा गांव सोनभद्र मिर्जापुर हाइवे पर शिखर ढाबा के पास सोमवार के भोर में स्कॉर्पियो कार की आपसी टक्कर में कुल आठ लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो में बैठे आठ लोगो में मनीता देवी 40, शिवम 26, साक्षी 27, मनोज 43, आशा 58, राजन 21, अंशु 18 निवासी गढ़वा, झारखंड के रहने आले है। वहीं। बलेनो कार सवार संगम प्रयागराज जा रहे लोगो में कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलो में फूलमती 50, नंदकिशोर 40, राजेंद्र 50, राजन कुमार 35, कीर्ति देवी 27, वर्ष निवासी सिंघोडा (झारखंड) घायल हो गए। घायलों की मदद के लिए दूसरे श्रद्धालुओं ने दौड़कर दोनों घायलों को वाहनों से बाहर निकाला। ढाबा के संचालक की सूचना पर पहुंची ने घायलों को इलाज के लिए राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे में एक महिला फुलमनी की हालत गंभीर होने व एक पैर टूट जाने पर उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। जबकि अन्य का इलाज सीएचसी राजगढ़ में किया जा रहा है।



Admin 2

Admin 2

Next Story