TRENDING TAGS :
Mirzapur News: निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरने से 2 मजदूर घायल, डीएम ने दिए जांच के आदेश
Mirzapur News Today: यूपी के मिर्जापुर जनपद के जमालपुर इलाके में गड़ई नदी में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 3.80 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा था।
Mirzapur News in Hindi: मिर्जापुर के जमालपुर विकास खंड के करंजी गांव स्थित गडई नदी पर बन रहा पुल शटरिंग खिसकने से उसकी ढलाई गिर पड़ा। ढलाई कार्य में लगे दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रामा सेण्टर वाराणसी भेज दिया। नदी में जल स्तर में वृद्धि होने के कारण जमीन दलदली होने के कारण हादसा बताया गया है। क्षेत्रीय विधायक रमा शंकर सिंह पटेल ने फोन पर वार्ता के दौरान जांच की बात कही हैं।
3.80 करोड़ की लागत से बन रहा पुल
यूपी के मिर्जापुर जनपद के जमालपुर इलाके में गड़ई नदी में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 3.80 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा था। यूपी सरकार के तत्कालीन मंत्री एवं मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने नदी पर पुल स्वीकृति कराने के बाद 2020 में निर्माण कार्य शुरू हुआ था । ठेकेदार के द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया गया था। जिसे दूसरे ठेकेदार से पूर्ण कराया ज रहा था। शुक्रवार की बीती रात ढलाई का काम चल रहा था।
पांच पिलर वाले पुल के दो पिलर की ढलाई लगभग दो वर्ष पूर्व किया गया था। दो वर्ष बाद पुनः दूसरे ठेकेदार द्वारा रात में दो पिलर पर शटरिंग कर तीसरे पिलर की ढलाई किया जा रहा है। इसी दौरान पुल का स्लैब मटेरियल सहित नीचे नदी में गिर पड़ा। स्लैब गिरने से अफरातफरी मच गई। स्लैब गिरने से सुकृत लोहरा गांव निवासी श्रमिक प्रकाश 30 वर्ष एवं पारसनाथ 50 वर्ष घायल हो गए । जिन्हे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। ग्रामीण अवधेश कुमार प्रजापति का आरोप है कि," घटिया सामग्री उपयोग किया जा रहा था जिसके वजह से शटरिंग गिर गया," ।
क्या बोले जिम्मेदार अफसर
मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने कहाकि," जमालपुर क्षेत्र में गड़ई नदी पर लघु पुल का निर्माण पीडब्लूडी सीडी 2 द्वारा किया जा रहा है,उसमें दो स्लैब का कास्टिंग हो चुका था,तीसरे स्लैब की कास्टिंग के लिए शटरिंग लगाई गई थी, मजदूर खाना खा रहे थे बहाव अचानक तेज होने के कारण शटरिंग गिर गई। शटरिंग गिरने से दो मजदूर घायल हो गए है। दोनों मजदूरों को हल्की चोट आई है। जिलाधिकारी द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी, एक्सियन, बीडीओ एक्सियन सेतु निगम को जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जाएगी।