TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mirzapur News: ट्रेन से बरामद हुए 236 कछुए, दो तस्कर गिरफ्तार

Mirzapur News: मिर्जापुर वन विभाग व जीआरपी ने तस्करी कर जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से ले जाए जा रहे 236 कछुए बरामद कर लिए। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कछुआ तस्करी के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है।

Brijendra Dubey
Published on: 29 Aug 2023 4:41 PM IST (Updated on: 29 Aug 2023 4:49 PM IST)

Mirzapur News: मिर्जापुर वन विभाग व जीआरपी ने तस्करी कर जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से ले जाए जा रहे 236 कछुए बरामद कर लिए। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने कछुआ तस्करी के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया है।

आसनसोल जा रहे थे तस्कर

पकड़े गए दोनों आरोपित सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं। जीआरपी ने सभी कछुए को ट्रेन से रेस्क्यू कर वन विभाग को सुपुर्द कर दिया है। इससे पहले कछुओं को जीआरपी थाने लाकर उनकी गिनती की गई। आरोपितों ने बताया कि वो कछुआ बेचने प्रयागराज से आसनसोल जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों भाई बहन को वन विभाग ने पूछताछ कर जेल भेज दिया है।

महंगे दामों में बेचना चाहते थे

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22308 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस डाउन के पीछे के जनरल कोच से बैग, थैले में रखे भारी मात्रा में कछुए को वन विभाग और जीआरपी ने बरामद कर लिया। इस मामले में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सुल्तानपुर जनपद के रहने वाले हैं और रिश्ते में भाई-बहन हैं। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि वो कछुओं को प्रयागराज से आसनसोल ले जा रहे थे और वहां पर महंगे दामों में बेचने की फिराक में थे। उसके पहले वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से वन विभाग टीम को सूचना मिल गई। सूचना मिलते ही वन विभाग सक्रिय हो गया।

ट्रेन आने से पहले वन विभाग की टीम रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जीआरपी की मदद से कछुओं को रेस्क्यू कर उनके प्राकृतिक परिवेश में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार कछुआ तस्कर राकेश और उसकी बहन लक्षो महेशुआ थाना हनुमानगंज जिला सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इनके पास कोई यात्रा टिकट भी नहीं था। मिर्जापुर जीआरपी में दोनों को ट्रेन से उतरवाकर उनके पास से कुल 236 कछुओं की गिनती कराकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। जहां से उन्हें उनके प्राकृतिक परिवेश में भेजा जा रहा है।



\
Brijendra Dubey

Brijendra Dubey

Next Story